ध्यान दें! शादी-ब्याह में भूलकर भी ना पहनें ये 7 कपड़ें, लगेंगे सबसे अजीब

By मेघना वर्मा | Published: March 1, 2020 10:26 AM2020-03-01T10:26:18+5:302020-03-01T10:26:18+5:30

शादी में क्या पहनें क्या नहीं इस चीज को लेकर अक्सर माथापच्ची करना पड़ता है। इसके बावजूद भी बहुत सारे लोग शादी में चुने अपने आउटफिट में चूक जाते हैं। 

Things You Should Never Wear To a indian Wedding | ध्यान दें! शादी-ब्याह में भूलकर भी ना पहनें ये 7 कपड़ें, लगेंगे सबसे अजीब

ध्यान दें! शादी-ब्याह में भूलकर भी ना पहनें ये 7 कपड़ें, लगेंगे सबसे अजीब

Highlightsशादी में जा रही हैं किसी पार्टी या टूर पर नहीं कि एनिमल प्रिंट पहनें। चलते-फिरते शो-रूम ना बनें।

शादी का सीजन शुरू हो चुका है। शादी अपने घर की हो या पड़ोसी की, दोस्ती की हो या दोस्त के भाई की। शादी की तैयारियां हम दो-चार दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं। शादी में क्या पहनें क्या नहीं इस चीज को लेकर अक्सर माथापच्ची करना पड़ता है। इसके बावजूद भी बहुत सारे लोग शादी में चुने अपने आउटफिट में चूक जाते हैं। 

आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही आउट फिट बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको गलती से भी नहीं पहनना चाहिए। ये ना सिर्फ आपके पूरे लुक को बेकार बना देंगी बल्कि आप इस लुक में बहुत अजीब लगेंगी। इसलिए ध्यान दें और शादी किसी को भी हो ये आउटफिट ना पहनें।

1. बहुत ज्यादा काला और सफेद

ऐसे तो बहुत से लोग कहते हैं कि शादी जैसे शुभ फंक्शन्स के लिए सफेद और काला कैरी नहीं करना चाहिए। लेकिन बहुत से लोग अब इन दकियानुसी बातों को नहीं मानते। अगर आप भी शादी में सफेद या काला पहनना चाहते हैं तो ध्यान दें ये बहुत ज्यादा सफेद या पूरा ही काला ना हो। इससे आप सभी की नजरों में अलग से चुभेंगे।

2. डेनिम को कहें ना

कुछ लोग शादी में भी डेनिम पहन लेते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि वो इसमें बहुत अच्छे लगते हैं मगर ऐसा नहीं है। शादी के लिए डेनिम ना चुनें। डेनिम आपको सबसे अलग और अजीब दिखाएगा। इवेन अपने जैकेट्स के तौर पर भी डेनिम गलत ऑप्शन है। 

3. हैंडबैग्स पर ध्यान

पार्टी या कैजुअल मीटिंग नहीं कि आप बैगपैक्स या स्लिंग बैग कैरी कर रहे हैं। सादी में ब्यूटीफुल क्लच या पोटली बैग कैरी करें। अगर इनमें भी इंडियन टच हो तो मजा ही आ जाएगा। अगर आप बैग नहीं ले रहीं हैं तो ठीक है मगर बैग लें तो उन पर भी ध्यान जरूर दें।

4. ना बनें ज्वेरली की शोरूम

बहुत से लोग आउटफिट तो सही पहनते हैं मगर उसके साथ ज्वेलरी की दुकान बन जाते हैं। माथे पर गले पर कानों में हाथ में हर जगह ज्वेलरी से लदे रहते हैं। चलते-फिरते शो-रूम ना बनें। किसी भी इंडियन अटायर के साथ एक ही ज्वेलरी कैरी करें। ये ज्वेलरी हैवी होगी तो आपकी खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।

5. हील्स पर भी दें ध्यान

ऐसा ना हो कि आप अनारकली सूट पहन रही हों और उसके साथ शूज कैरी कर लें। ब्लॉक हील्स को भी लिस्ट से जरा दूर रखें। इंडियन अटायर के साथ स्टैलिटोज या हाई हील्स ही कैरी करें। आपके फुटवियर भी आपके आउटलुक के लिए जरूरी हैं। इसलिए इनपर भी जरूर गौर करें।

6. शॉर्ट ड्रेस को ना

शादी में आप जितनी संजीदा दिखेंगी उतना अच्छा। शॉर्ट ड्रेस को सिर्फ पार्टी और कैजुअल के लिए ही रखें। इसे शादी ब्याह में ना ही दिखाएं। हां आप इस बात से मुंह नहीं मोड़ सकतीं कि शादी में ही सबसे ज्यादा जज करने वाले लोग होते हैं। इसलिए भी शॉर्ट ड्रेस को ना कहें।

7. एनिमल प्रिंट से बचें

शादी में जा रही हैं किसी पार्टी या टूर पर नहीं कि एनिमल प्रिंट पहनें। अपने आउटफिट में या अपने हैंडबैग में भी एनिमल प्रिंट को शामिल ना करें। ये आपको सबसे अलग दिखाएगा और यकीन मानिए आप सबसे अजीब भी लगेंगे। अपने फुटवियर पर भी एनिमल प्रिंट से बचें।

Web Title: Things You Should Never Wear To a indian Wedding

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे