गर्मी के मौसम में इन तेलों को अपने रूटीन में करें शामिल, मिलेंगे मनचाहे परिणाम

By मनाली रस्तोगी | Published: May 19, 2023 05:39 PM2023-05-19T17:39:35+5:302023-05-19T17:41:13+5:30

दिलचस्प बात यह है कि ये तेल न केवल बालों को फायदा पहुंचाते हैं बल्कि सिरदर्द को कम करने और नसों को शांत करने में भी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन तेलों और इनके फायदों के बारे में।

These are the oils you need in your routine during summer | गर्मी के मौसम में इन तेलों को अपने रूटीन में करें शामिल, मिलेंगे मनचाहे परिणाम

(फाइल फोटो)

Highlightsगर्मी के दिनों में न केवल लोग थकान महसूस करते हैं बल्कि तनाव का स्तर भी काफी बढ़ सकता है।पसीना आने से बाल जल्दी ऑयली हो सकते हैं, इसे मैनेज करने के लिए ठंडे तेल का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।

गर्मी के दिनों में न केवल लोग थकान महसूस करते हैं बल्कि तनाव का स्तर भी काफी बढ़ सकता है। पसीना आने से बाल जल्दी ऑयली हो सकते हैं, इसे मैनेज करने के लिए ठंडे तेल का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। दिलचस्प बात यह है कि ये तेल न केवल बालों को फायदा पहुंचाते हैं बल्कि सिरदर्द को कम करने और नसों को शांत करने में भी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन तेलों और इनके फायदों के बारे में।

पेपरमिंट ऑयल

गर्मी के मौसम में पेपरमिंट ऑयल लगाना न सिर्फ आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है। इसके अलावा यह एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल दो चीजें हैं जो स्कैल्प की सफाई कर बालों को बढ़ने में मदद करती हैं। 

कपूर और लौंग का तेल

कूपर और लौंग का तेल आपके बालों के साथ-साथ आपकी नसों को शांत करने में मदद करता है। इसके अलावा यह तेल सिर दर्द को कम करता है और न्यूरॉन्स को शांत करता है, जिससे आप बेहतर महसूस कर सकते हैं। साथ ही इस तेल को आप खुद भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए लौंग को किसी भी तेल में पकाकर कपूर को पका लें। फिर इसे अपने बालों में लगाएं और मसाज करें।

नीलगिरी का तेल

नीलगिरी का तेल सिर दर्द और तनाव को कम करने में मददगार होता है। इसके अलावा यह तेल नसों को शांत करता है और आपको बेहतर महसूस कराता है। इसलिए नीलगिरी का तेल लें और इसे अपने बालों में लगाएं। यह स्कैल्प की सफाई करने और डैंड्रफ और स्कैल्प के संक्रमण को कम करने में मददगार है।

Web Title: These are the oils you need in your routine during summer

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे