मानसून का मौसम जारी है और गर्मी भी खूब हो रही है। जाहिर है बरसात के मौसम में नमी, गर्मी, उमस और पसीने से त्वचा की बुरी हालत हो सकती है। बारिश और गर्मी की मार से कई स्किन डिजीज होने का खतरा तो होता ही है, साथ ही आपके चेहरे का ग्लो उड़ सकता है और आपका फेस डल नजर आ सकता है। उमस भरे इस सीजन में फेस पर पिंपल्स का ज्यादा रिस्क होता है, खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए यह सीजन किसी मुसीबत से कम नहीं है। यही वजह है कि इस दौरान त्वचा को देखभाल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। 'प्रोमा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी की हेड और कॉस्मेटोलॉजिस्ट प्रिया सिंह' आपको कुछ घरेलू उपाय बता रही हैं, जिन्हें अपनाकर आप स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
खूबसूरत दिखने के लिए अंदर से फिट रहना जरूरी, जरूर करें ये काम, प्रिया ने बताया कि खुद को अंदर से तरोताजा रखने, चेहरे पर ग्लो लाने और स्किन डिजीज से बचने के लिए आपको अपनी स्किन को भीतर से हेल्दी रखना जरूरी है। इसके लिए आप नीचे बताए काम कर सकते हैं-
-अपने दिन की शुरुआत वॉकिंग से करें-रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करें-वॉक करने के बाद खाली पेट नींबू वाला गुनगुना पानी पिएं-पूरे दिन में कम से कम आठ लीटर पानी जरूर पिएं-बारिश या गर्मी के दिनों जंक फूड से पूरी तरह तौबा कर लें
टमाटर और शहद का फेस पैकगर्मी के दिनों में टैनिंग की समस्या आम है। ऐसे में आप इससे छुटकारा पाने के लिए अपनी रसोई में मौजूद दो चीजें टमाटर और शहद को मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करनी है।
मसूर दाल फेस पैकगर्मियों और मानसून के मौसम में डेड स्किन बढ़ जाती है और इसे हटाना मुश्किल काम है। इसके लिए आप मसूर दाल पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे एंटी एजिंग और व्हाइटनिंग के लिए अच्छा माना गया है।
-मसूर दाल में आप लेमन ऐड कर सकते हैं-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको रैशेज होते हैं, तो आप लेमन की जगह दही का यूज कर सकते हैं।-इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी-एक चुटकी हल्दी मिक्स करें और पैक बना लें-फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाने के बाद नॉर्मल वाटर से क्लीन कर लें
बेसन, दही और हल्दी फेस पैकये नुस्खा दादी-नानी के समय से चला आ रहा है, इसमें आपको बेसन, दही और हल्दी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाना है और 15 से 20 मिनट के बाद सादे पानी से धोना है। इससे आपके चेहरे पर इंस्टेंट निखार आता है।
मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और हल्दी पैकग्लो स्किन पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और हल्दी को मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। इसको 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें और सादे पानी से धो लें। यह फेस पैक कील मुहांसे, पिंपल्स और दाग-धब्बों के लिए परफेक्ट है। सबसे बड़ी बात यह पैक ऑयली स्किन वालों के लिए सबसे ज्यादा इफेक्टिव है।
ग्रीन-टी पैकआप अपनी स्किन को डिटॉक्स करने के लिए ग्रीन टी पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-एजिंग एजेंट होते हैं। अगर आप हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो आज ही ग्रीन-टी पैक ट्राई करें।