लाइव न्यूज़ :

बहनों के लिए राखी का खास गिफ्ट: शहनाज़ हुसैन के 5 ब्यूटी टिप्स जो दिलाएंगे गुलाबों-सा निखार

By गुलनीत कौर | Updated: August 22, 2018 14:21 IST

समय की कमी हो लेकिन फिर भी रक्षाबंधन के दिन इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो एक कॉटन पैड पर गुलाब जल डालें और उससे चेहरा साफ करें।

Open in App

इस साल भाई-बहन के प्यार को दर्शाता त्योहार रक्षाबंधन 26 अगस्त, दिन रविवार को है। इसदिन के लिए बहनें कई तैयारियां करती हैं। खास ऑउटफिट सिलवाने के साथ अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पार्लर जाकर काफी खर्च करती हैं। लेकिन इस साल आपका पार्लर का खर्च कम से कम हो, इसके लिए हम पॉपुलर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन के कुछ ब्यूटी टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स को अगर आप आज से भी ट्राई करना शुरू कर दें तो रक्षाबंधन के दिन तक चमकता निखार पाएंगी। 

1. तरबूज का रस: रोज चेहरे पर तरबूज का रस लगाएं। इस रस में प्राकृतिक निखार और कोमल त्वचा दिलाने के गुण होते हैं। रस को चेहरे पर कॉटन बॉल की मदद से लगाएं और 15 से 20 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

2. फ्रूट का फेस पैक: किसी भी फ्रूट जैसे कि केला, सेब, पपीता, इत्यादि को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। चाहें तो इस पेस्ट में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाएं और फेस पैक सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। रक्षाबंधन आने तक कम से कम 2 बार ये फेस पैक लगा लें, नेचुरल ग्लो मिलेगा। 

3. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक: अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी में आवश्यक मात्रा के हिसाब से गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए चेहरा नार्मल पानी से धो लें।

4. टी-बैग: चेहरे पर अगर कहीं दाग-धब्बे हैं या फिर आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो टी-बैग यानी चाय की पत्ती के बैग का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल किए हुए टी-बैग को फ्रिज में रख दें, ठंडे होने पर निकालें और आंखों के नीचे या डार्क हुई स्किन पर रख दें। दिन में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में डार्क स्किन लाइट हो जाएगी।

5. गुलाब जल: अगर आपके पास समय की कमी हो लेकिन फिर भी रक्षाबंधन के दिन इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो एक कॉटन पैड पर गुलाब जल डालें और उससे चेहरा साफ करें। रोजाना रात सोने से पहले अगर गुलाब जल से चेहरा साफ करने को अपनी आदत बनाएंगीं तो लंबे समय के लिए नेचुरल ग्लो बना रहेगा।

सेहत के साथ सुंदरता भी बढ़ाता है गेहूं, इस विधि से बनाएं फेस पैक, रात को सोने से पहले लगाएं

बालों के लिए टिप्स:

इस खास दिन के लिए अगर अपने बालों को सुन्दर दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए भी एक शॉर्ट कट है। एक स्प्रे बोतल में एक चौथाई क्रीमी कंडीशनर और बाकी बचे तीन चौथाई हिस्से में पानी भर लें। इस मिश्रण को बालों पर हल्का स्प्रे करें और बालों को कंघी कर लें। इससे बाल राखी वाले दिन सॉफ्ट भी दिखेंगे और शाइन भी करेंगे। 

टॅग्स :ब्यूटी टिप्सस्किन केयरहेयर केयर
Open in App

संबंधित खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: साड़ी या सूट..., हर आउटफिट्स पर परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, मिनटों में बनकर होगा तैयार

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यचबा लेना इस पेड़ के 5 पत्ते, बालों का झड़ना, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों से होगा बचाव...

स्वास्थ्यबरसात के मौसम में बालों का टूटना-झड़ना रोकने का घरेलू इलाज, करें इन 3 चीजों का इस्तेमाल

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन