लिक्विड या पेंसिल, जानें कौन सा आईलाइनर आपके लिए है बेस्ट

By गुलनीत कौर | Published: January 30, 2018 03:35 PM2018-01-30T15:35:17+5:302018-01-30T15:37:16+5:30

पेंसिल आईलाइनर वाटर प्रूफ फॉर्म में नहीं आता है और यह लंबे समय तक भी नहीं टिकता है।

Makeup Tips: Liquid or Pencil eyeliner know which suits you the most | लिक्विड या पेंसिल, जानें कौन सा आईलाइनर आपके लिए है बेस्ट

लिक्विड या पेंसिल, जानें कौन सा आईलाइनर आपके लिए है बेस्ट

लड़कियों की मेकअप किट में कुछ बेसिक चीजें जरूर होती हैं, जैसे कि काजल, लिपस्टिक, टेलकम पाउडर और आईलाइनर। बहुत सी लड़कियां इन चार चीजों का इस्तेमाल रोजाना करती हैं लेकिन इनमें से भी काजल और आईलाइनर ऐसी दो चीजे हैं जिसका इस्तेमाल हर दूसरी लड़की करती ही है। कुछ लड़कियां काजल को ही आईलाइनर की तरह यूज कर लेती हैं लेकिन अगर एक अच्छा आईलाइनर यूज किया जाए तो ये आंखों की खूबसूरती को और बढ़ा देता है। 

आज हम आपको आपके हिसाब से कौन सा आईलाइनर सही रहेगा, इससे संबंधित कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। मार्किट में दो तरह के आईलाइनर फेमस हैं- पहला लिक्विड और दूसरा पेंसिल (ड्राई) आईलाइनर। हम यहां दोनों के फायदे और नुकसान बताने जा रहे हैं, इसके आधार पर आप चुनें कि आपके लिए कौनसा आईलाइनर बेस्ट रहेगा। 

लिक्विड आईलाइनर

लिक्विड आईलाइनर शाइन और मैट दोनों फॉर्म में आता है। इसके एक स्ट्रोक से ही आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है। यह लगाने में बहुत आसान होता है और लंबे समय तक टिका भी रहता है। आजकल 'कैट लुक' आईलाइनर का जो स्टाइल चला है उसे लिक्विड आईलाइनर से सबसे जल्दी और साफ तरीके से लगाया जा सकता है। यह आईलाइनर वाटर प्रूफ फॉर्म में भी आता है। 

लिक्विड आईलाइनर को बहुत सावधानी से लगाने की जरूरत होती है, जरा सा ब्रश हिला नहीं कि यह पूरा फैल जाता है। अगर आपको आंखों पर मोटा आईलाइनर लगाना है तो लिक्विड आईलाइनर के कई सारे स्ट्रोक के बाद वैसा लुक आता है। 

पेंसिल आईलाइनर

सबसे कम समय में और बोल्ड लुक देने वाला होता है पेंसिल आईलाइनर। अगर आपको आंखों को बड़ा दिखाने के लिए कम समय में अधिक आईलाइनर लगाना है तो पेंसिल आईलाइनर इसके लिए बेस्ट है। 

पेंसिल आईलाइनर वाटर प्रूफ फॉर्म में नहीं आता है और यह लंबे समय तक भी नहीं टिकता है। केवल ये दो नुकसान हैं इस आईलाइनर के। 

Web Title: Makeup Tips: Liquid or Pencil eyeliner know which suits you the most

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे