मंगलवार की शाम यानी 29 जनवरी, 2019 से लैक्मे फैशन वीक (LFW) का आगाज हो चुका है। यह देश में होने वाले सबसे बड़े फैशन फेस्टिवल में से एक होता है। पूरा साल फैंस और दिग्गज डिज़ाइनरों को भी इस फेस्टिवल का बेसब्री से इन्तजार रहता है। लेकिन पहली बार लैक्मे फैशन वीक कब हुआ? इसे कराने वाली कंपनी कौन है? यह साल में कब कब होता है? लैक्मे फैशन वीक का मकसद क्या है? आइए इस फेस्टिवल वीक के बारे में 15 खास बातें जानते हैं:
1) देश का मेगा फैशन वीक साल में दो बार कराया जाता है
2) पहला इवेंट फरवरी के महीने में 'लैक्मे फैशन वीक समर रेसॉर्ट' के नाम से आयोजित कराया जाता है
3) दूसरा इवेंट 'लैक्मे फैशन वीक विंटर-फेस्टिव सीजन' के नाम से अगस्त के महीने में कराया जाता है
4) बहरहाल लैक्मे फैशन वीक समर रेसॉर्ट 2019 आरम्भ हुआ है। सबसे पहला फैशन वीक साल 1990 में हुआ था
5) इस फैशन वीक को कराने वाली कंपनी का नाम 'फैशन डिजाईन काउंसिल ऑफ इंडिया' है
6) चूंकि इस कम्पनी को लैक्मे ब्यूटी प्रोडक्ट की ओर से स्पोंसर किया जाता है इसलिए इस फैशन वीक का नाम लैक्मे फैशन वीक है
7) लैक्मे फैशन वीक के शुरुआती सालों में नाओमी कैंपबेल जैसी इंटरनेशनल मॉडल इस शो का हिस्सा बनती थीं और रैंप पर वॉक करती थीं
8) मगर कुछ ही सालों में बॉलीवुड एक्टर्स इस फैशन वीक का हिस्सा बने, जिस वजह से भारतीय मीडिया और फैंस के बीच यह इवेंट फेमस हो गया
यह भी पढ़ें: Lakme Fashion Week 2019 का हुआ आगाज, पहले दिन रैंप पर दिखा डायना, तब्बू का जलवा
9) फैशन के साथ बॉलीवुड एक्टर्स के जुड़ जाने के बाद से ही इस फैशन वीक में शो स्टॉपर का ट्रेंड आया। अब हर साल फैंस को अपने पसंदीदा शो स्टॉपर का बेसब्री से इन्तजार रहता है
10) फैशन वीक के शुरुआती सालों में मलाइका अरोड़ा खान, अर्जुन रामपाल, चित्रांगदा सिंह जैसे एक्टर्स ने इस इवेंट की शोभा बढ़ाई
11) लैक्मे फैशन वीक में मनीष मल्होत्रा, तरुण ताहिलानी, रोहित बाल जैसे बड़े बड़े डिज़ाइनर भाग लेते हैं
12) कुछ नए और अनजान डिज़ाइनरों को भी इस शो का हिस्सा बनने का मौक़ा दिया जाता है
13) सब्यसाची मुखर्जी जैसे फेमस डिज़ाइनर को लैक्मे फैशन वीक से ही पहले ब्रेक मिला था
14) शो के आख़िरी दिन करीना कपूर इवेंट में भाग लेकर रैंप पर वॉक करती हैं। करीना लैक्मे ब्यूटी कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर हैं इसलिए वे इस शो की क्लोजिंग करती हैं
15) एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी के समय भी इवेंट में भाग लिया था। डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा संग मिलकर करीना ने प्रेगनेंसी लुक को भी ग्लैमरस बना दिया था