सिर पर चढ़ा है टैटू बनवाने का भूत तो पहले जान लें ये 6 बातें, वरना स्किन को होगा भारी नुकसान

By मेघना वर्मा | Updated: February 3, 2020 07:05 IST2020-02-03T07:05:03+5:302020-02-03T07:05:03+5:30

टैटू के डिजाइन पर फोकस करने वाले लोग अक्सर टैटू से जुड़ी छोटी-छोटी चीजें भूल जाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्वॉइंट्स बताने जा रहे हैं जिन्हें टैटू बनवाते समय आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

keep these things in your mind while creating tattoos | सिर पर चढ़ा है टैटू बनवाने का भूत तो पहले जान लें ये 6 बातें, वरना स्किन को होगा भारी नुकसान

सिर पर चढ़ा है टैटू बनवाने का भूत तो पहले जान लें ये 6 बातें, वरना स्किन को होगा भारी नुकसान

Highlightsसर्टिफाइड टैटू आर्टिस्ट ही चुनें।अगर आप गर्भवती हैं तो टैटू बनवाने की ना सोचें।

पिछले कुछ सालों से यंगस्टर्स को टैटू बनवाने का शौक बढ़ता ही जा रहा है। अपने पसंदीदा जगह पर टैटू बनवाने के लिए लोग अपने घरवालों से लड़ जाते हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार को देखकर लोगों में टैटू का शौक और बढ़ जाता है। टैटू का क्रेज लोगों पर इस कदर चढता है कि इसके आगे वो सभी चीज भूल जाते हैं। 

टैटू के डिजाइन पर फोकस करने वाले लोग अक्सर टैटू से जुड़ी छोटी-छोटी चीजें भूल जाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्वॉइंट्स बताने जा रहे हैं जिन्हें टैटू बनवाते समय आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए। कुछ चीजों को इग्नोर करेंगे तो आपको कई बीमारियां भी हो सकती हैं। 

टैटू बनवाते समय जरूर ध्यान दीजिए ये बातें

1. टैटू बनवाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उसकी स्याही को बॉडी पर टेस्ट कर लें। बहुत से लोगों को टैटू की स्याही से एलर्जी होती है। ऐसा ना हो कि जोश-जोश में आप टैटू बनवा तो लें लेकिन उसकी इंक आपको बाद में बहुत दर्द दें।

2. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किस प्रोफेशन में है। बहुत से लोगों के प्रोफेशन में टैटू सूट नहीं करता। इसके बावजूद आपको टैटू बनवाने का शौक हो तो किसी से सलाह जरूर ले लें। 

3. अक्सर लोग पैसा बचाने के चक्कर में कहीं भी और किसी भी टैटू बनाने वाले इसे बनवा लेते हैं। मगर ऐसा करके आप अपने लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। कुछ रुपयों को बचाने के लिए आप अपने जान के साथ खिलवाड़ ना करें। सर्टिफाइड टैटू आर्टिस्ट ही चुनें। इससे किसी भी तरह के रिस्क की संभावना नहीं रहेगी।

4. अगर आप गर्भवती हैं तो टैटू बनवाने की ना सोचें। टैटू के केमिकल से आपके होने वाले बच्चे को खतरा हो सकता है। अगर फिर भी आप टैटू बनवाना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर से पहले सलाह लें। इसके बाद ही टैटू बनवाएं।

5. टैटू को सूखने को पूरा मौका दें। ऐसा बिल्कुन ना करें कि हाथ से टैटू सूखे भी ना और उस पर कोई कॉस्मेटिक का उपयोग या वैक्सिंग करवा लें। ऐसा करने सा आपकी स्किन को खतरा हो सकता है। 

6. टैटू बनवाने से पहले अपनी आखों के सामने इस बात को चेक करें कि नीडल नई हो। पुरानी या उपयोग की हुई नीडल को बिल्कु उपयोग ना करें। अगर टैटू बनवाने काफी दिनों बाद भी वो फुला हुआ लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Web Title: keep these things in your mind while creating tattoos

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे