देश का सबसे बड़ा फैशन मेला 29 मार्च से दिल्ली में, नये फैशन डिजाइनर ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 23, 2019 11:56 IST2019-03-23T11:56:50+5:302019-03-23T11:56:50+5:30

अगर आप उभरते फैशन डिज़ाइनर हैं, तो आपके लिए अपनी कला को दर्शाने का एक सुनहरा अवसर है.

Indian Federation for Fashion Development IFFD to host India Runway Week from 29 March | देश का सबसे बड़ा फैशन मेला 29 मार्च से दिल्ली में, नये फैशन डिजाइनर ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

देश का सबसे बड़ा फैशन मेला 29 मार्च से दिल्ली में, नये फैशन डिजाइनर ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (IFFD) द्वारा तीन दिवसीय इंडिया रनवे वीक (IRW) का आयोजन 29 से 31 मार्च, 2019 तक नई दिल्ली में किया जाएगा। इस फैशन मेले का उद्देश्य IFFD द्वारा उभरते फैशन डिजाइनरों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वो खुद को विकसित कर सकें। 

IFFD पिछले 5 सालों से समर और फेस्टिव फैशन ट्रेड इवेंट का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य फैशन सेक्टर के सामूहिक ज्ञान, अनुभव और संसाधनों का इस्तेमाल और साझेदारी करके भारतीय फैशन उद्योग और इसके डिजाइनर व्यवसायों के हितों को आगे बढ़ाना है।

IFFD आज के दौर में युवा को बेहतरीन फैशन की पेशकश करने के साथ ही भारतीय संस्कृति के परिधानों को आज के दौर के हिसाब से डिजाइन करता है, जिससे पुरातन संस्कृति के मूल्यों को भुलाया न जा सके।

इंडिया रनवे वीक के फैशन डायरेक्टर के अनुसार, 'IFFD भी फैशन ब्रूडर रनवे पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो देश का एकमात्र उच्च तकनीक शो वाला क्षेत्र है, इसमें 270 डिग्री एलईडी स्क्रीन के साथ-साथ वॉचआउट तकनीक का उपयोग किया गया है। इसका उद्देश्य फैशन वीक के प्रत्येक शो को एक अनूठा अनुभव देना है, जो कि भारत में पहली बार हुआ है।' 

Web Title: Indian Federation for Fashion Development IFFD to host India Runway Week from 29 March

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे