सावधान! चेहरा धोते समय ना करें ये 5 बड़ी गलतियां, फोड़े-फुंसी और लाल चित्ती के हो जाएंगे शिकार

By मेघना वर्मा | Published: February 24, 2020 07:18 AM2020-02-24T07:18:34+5:302020-02-24T07:18:34+5:30

चेहरा साफ भले ही लग रहा हो मगर बगैर सावधानी बरते यदि आप मुंह धुलेंगे तो आपको कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

How to Wash Your Face Properly, Things to Keep in Mind Before face wash | सावधान! चेहरा धोते समय ना करें ये 5 बड़ी गलतियां, फोड़े-फुंसी और लाल चित्ती के हो जाएंगे शिकार

सावधान! चेहरा धोते समय ना करें ये 5 बड़ी गलतियां, फोड़े-फुंसी और लाल चित्ती के हो जाएंगे शिकार

Highlights चेहरे को हाथ लगाने से पहले जरूरी है आप अपने हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें।आपकी स्किन बहुत सॉफ्ट होती है इसलिए उस पर साबुन ना लगाएं।

बढ़ते धूल और प्रदूषण के बीच आपको अपने चेहरे पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। आपकी जरा सी गलती आपकी निखरी और ग्लोइंग स्किन को खतरा हो सकता है। सिर्फ यही नहीं गलत तरह से मुंह धोने की वजह से भी आपके चेहर पर रैशेज और चित्ती पड़ सकती है। 

आइए आपको बताते हैं कि मुंह धोते समय भी आपको किन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। चेहरा साफ भले ही लग रहा हो मगर बगैर सावधानी बरते यदि आप मुंह धुलेंगे तो आपको कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। आप भी जानिए क्या हैं वो सावधानियां

1. पहले मेकअप उतारें

चेहरा धोने से पहले ये जरूर है कि दिन भर की गंदगी और मेकअप को आप कॉटन की मदद से साफ कर लें। इसके बाद ही चेहरे पर पानी लगाएं। मेकअप को सीधे पानी से धोने पर मेकअप के कण त्वचा के रोम-छिद्रों में चले जाते हैं जिससे वो बंद हो जाते हैं।

2. पानी ना हो गर्म ना ठंडा

ध्यान रखें जिस पानी से चेहरा धुलें वो ना तो ज्यादा ठंडा होना चाहिए ना गर्म।बहुत अधिक ठंडा और बहुत अधिक गर्म पानी चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में हल्के गुनगुने पानी से ही चेहरा साफ करना चाहिए।

3. चेहरा रगड़े नहीं

अगर आप चेहरे को स्क्रब करती हैं तो ध्यान रखें कि उसे बहुत तेजी से चेहरे पर ना रगड़े। इससे चेरहे पर रैशेज हो सकते हैं। आपके चेहरे कि स्किन बहुत नाजुक होती है इसलिए अपने हाथों को बहुत धीमे से चेहरे पर घुमाएं। चेहरे पर रगड़ के निशान भी बन सकते हैं।

4. चेहरे से पहले साफ करें हाथ

आपका हाथ दिन भर कितनी ही गंदगी झेलता है। कितने ही तरह के किटाणु आपके हाथों पर रहते हैं। इसलिए चेहरे को हाथ लगाने से पहले जरूरी है आप अपने हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें। गंदे हाथों से चेहरा साफ करने का कोई फायदा नहीं है।

5. कोशिश करें चेहरे पर ना लगाएं साबुन

आपकी स्किन बहुत सॉफ्ट होती है इसलिए उस पर साबुन ना लगाएं। अगर आपका फेसवॉश खत्म हो गया है तो अपने चेहरे पर साबुन की जगह बेसन लगा सकती हैं। इससे आपका चेहरा साफ होगा और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगे।

Web Title: How to Wash Your Face Properly, Things to Keep in Mind Before face wash

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे