सेफ्टी पिन के ये 7 यूज देखकर आप भी हो जाएंगे दंग, बड़े काम की है छोटी सी ये चीज
By मेघना वर्मा | Updated: March 13, 2020 16:03 IST2020-03-13T16:03:48+5:302020-03-13T16:03:48+5:30
सेफ्टीपिन वैसे तो बहुत छोटी होती है मगर इसकी छोटी पकड़ कई बड़ी-बड़ी प्रॉब्लम्स का सल्यूशन हो जाती है।

सेफ्टी पिन के ये 7 यूज देखकर आप भी हो जाएंगे दंग, बड़े काम की है छोटी सी ये चीज
सेफ्टी पिन्स जितनी छोटी होती हैं उतनी ही काम की भी होती हैं। आपकी छोटी-छोटी जरूरतों में ये बड़े काम आती हैं। साड़ी का पल्लू बनाने के अलावा ये कई और चीजों में काम आती हैं। आपकी नॉर्मल लाइफ में आपके पास सेफ्टीपिन होना किसी सौगात से कम नहीं।
सेफ्टीपिन वैसे तो बहुत छोटी होती है मगर इसकी छोटी पकड़ कई बड़ी-बड़ी प्रॉब्लम्स का सल्यूशन हो जाती है। कभी खिसकते पल्लू या दुप्पटे को संभालती है तो कभी सारे कागज को एक साथ पिन अप करने में मददगार हो जाती है। फैशन ब्यूटी से लेकर घर के होम डेकोर तक ये सेफ्टी पिन बड़े काम की होती हैं।
आइए आपको आज बताते हैं कि आप किन-किन चीजों में इन्हें यूज कर सकते हैं-
1. चुपके से लगा दें सेफ्टीपिन
आज के समय में ज्यादातर लोग वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं। मशीन में कपड़े धोने की सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि उसके आपस में कपड़े एक-साथ उलझ जाते हैं। कभी-कभी तो उन्हें ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में आप छोटी सेफ्टी पिन को अंदर की तरफ से इन कपड़ो पर एक-साथ जोड़कर लगा दीजिए। बस आपकी सारी समस्या का हल हो जाएगा।
2. खो जाते हैं आपके मोजे
हमेशा ऐसा होता है जब आप जल्दी में हों तो आपको एक पेयर के मोजे या रूमाल नहीं मिलता। इसका भी सबसे अच्छा सोल्यूशन है कि एक पेयर के मोजे और रूमाल को एक साथ एक सेफ्टीपिन में बांध कर रख दें। अब ये दुबारा कभी नहीं खोएंगे।
3. पर्दे से आती रोशनी
अगर आपको बहुत तेज नींद आ रही हो मगर खिड़ी पर पर्दे लगे होने के बाद रोशनी कमरे में आए तो छोटी सेफ्टी पिन आपको आराम की नींद दिलाएगी। बस इसे पर्दे पर लगा दें और दोनों पर्दों के बीच के गैप को बंद कर दें।
4. अब नहीं खोएगी चाभी
अगर आपके अलमानी की चाभी बार-बार खो जाती है तो एक जम्बो सेफ्टी पिन इसमें आपकी मदद कर सकती है। बस उस चाभी में एक सेफ्टी पिन लगा दें। ये की-रिंग का भी काम करेगा और आपकी चाभी भी नहीं खोएगी।
5. नारा डालने में आता है काम
हां, अगर आपकी फेवरेट हुडी या आपके सलवार से नारा बार-बार निकल जाता है तो भी आप सेफ्टी पिन की मदद ले सकते हो। एक सिरे पर सेफ्टीपिन लगाकर इसे वापिस हुडी के अंदर डाल सकते हैं।
6. बन सकती है ज्वेलरी
मार्केट में मिलने वाली रंग-बिरंगी सेफ्टीपिन के साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट करके आप उससे सुंदर और ब्यूटिफुल ज्वेलरी भी बना सकते हैं। ये नेकपीस से लेकर ब्रेसलेट तक कुछ भी हो सकता है।
7. नहीं दिखेगी ब्रा की स्ट्रैप
फीमेल को अक्सर इस परेशानी का हल नहीं मिलता। उनकी खूबसूत सी ड्रसे से झांकती ब्रा स्ट्रैप अक्सर सारा लुक खराब कर देती हैं। ऐसे में सेफ्टीपिन की मदद से आप इसे अपनी जगह पर बनाए रख सकते हैं।



