Makeup Tips: मेकअप के बाद भी दिखती हैं सांवली तो चेहरे पर लगाएं बस ये एक चीज, हफ्ते भर में आ जाएगा ग्लो

By मेघना वर्मा | Updated: January 3, 2020 09:48 IST2020-01-03T09:48:19+5:302020-01-03T09:48:19+5:30

जिन महिलाओं का रंग गोरा होता है उन्हें अपने मेकअप के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती मगर जिन महिलाओं का रंग सांवला होता है उन्हें बहुत सी तकलीफ का सामना करना पड़ता है।

How to make Lemon and besan facepack at home in hindi, how to make dusky skin best homemade face mask for glowing skin | Makeup Tips: मेकअप के बाद भी दिखती हैं सांवली तो चेहरे पर लगाएं बस ये एक चीज, हफ्ते भर में आ जाएगा ग्लो

Makeup Tips: मेकअप के बाद भी दिखती हैं सांवली तो चेहरे पर लगाएं बस ये एक चीज, हफ्ते भर में आ जाएगा ग्लो

Highlightsनींबू में कई प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। नींबू और चने दोनों में ही ब्लीचिंग प्रॉपर्टी है।

नए साल के साथ बहुत सारे तीज और त्योहार का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। जनवरी के महीने में वसंत पंचमी से लेकर मकर संक्रांति और लोहड़ी तक की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी हैं। वहीं इस महीने के बाद वेलेंटाइन डे की भी तैयारियों में लोग जुट गए होंगे। ऐसे में शॉपिंग के साथ अपनी त्वचा की देखभाल करना भी बेहद जरूरी है। 

जिन महिलाओं का रंग गोरा होता है उन्हें अपने मेकअप के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती मगर जिन महिलाओं का रंग सांवला होता है उन्हें बहुत सी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। कई तरह के प्रोडक्ट्स और पार्लर पर पैसे खर्च करने के बाद भी वो अपनी त्वचा की रंगत को निखार नहीं पाती। अगर आपको भी इस समस्या से जूझना पड़ता है तो परेशान ना हों आज हम आपको ऐसे ही घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को ग्लोइंग कर सकती हैं। 

नींबू- चने की दाल का फेस मास्क

नींबू में कई प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। इसमें विटमिन सी की मात्रा भरपूर होती है जो आपके स्किन को निखारती है। इससे आपके चेहरे के सारे दाग-धब्बे भी कम हो जाते हैं। वहीं चने की दाल की भी अपनी अलग महत्ता है। इसे चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है। 

ऐसे बनाएं फेस मास्क

1. सबसे पहले चने को पीसकर उसका पाउडर बना लें। आप चाहे तो पिसा हुआ बेसन भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 
2. इसके बाद एक पूरा नींबू, एक चम्मच बेसन के पाउडर में निचोड़े। 
3. नींबू के बाद इस मिश्रण में गुलाब जल डालें। इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करें।
4. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। रोजाना इस पेस्ट को लगाने से आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा।
5. इस मास्क को उतारने के लिए इसे हल्के गीले हाथों से चेहरे पर मसाज करें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इस मास्क पेस्ट में 2-3 बूंद ऑलिव ऑयल का मिला लें।

इस पेस्ट को हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपकी रंगत निखर जाएगी। साथ ही आपके चेहरे के साथ गले और कान के पास इस पेस्ट को लगाने से उनमें भी अंतर महसूस होगा। इस पेस्ट से आपके डार्ट स्पॉट भी दूर होंगे। नींबू और चने दोनों में ही ब्लीचिंग प्रॉपर्टी है तो दोंनो से ही आपके चेहरे को काफी फायदा पहुंचेगा।

Web Title: How to make Lemon and besan facepack at home in hindi, how to make dusky skin best homemade face mask for glowing skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन