वेजाइना के डार्क हो गए कलर को लाइट करने के 5 सेफ तरीके, कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं

By गुलनीत कौर | Published: June 21, 2019 04:50 PM2019-06-21T16:50:26+5:302019-06-21T16:50:26+5:30

आलू में ब्लीचिंग एजेंट होता है जो स्किन को लाइट करने का काम करता है। इसे बीच से काटें और तुरंत वेजाइना और आसपास के एरिया की मसाज करना शुरू कर दें। 5 से 7 मिनट मसाज के बाद ठंडे पानी से धो लें।

How to get light and beautiful vagina using home remedies, natural ways to lighten your vagina in hindi | वेजाइना के डार्क हो गए कलर को लाइट करने के 5 सेफ तरीके, कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं

वेजाइना के डार्क हो गए कलर को लाइट करने के 5 सेफ तरीके, कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं

चेहरे से लेकर हाथ-पांव और बॉडी के अन्य हिस्सों की स्किन पर अगर टैनिंग हो जाए या किसी भी वजह से यह डार्क होने लगे तो हम कितनी जल्दी एक्टिव होकर उस रंग को लाइट करने का काम करते हैं। लेकिन फिर वेजाइना क्यूं नहीं? महिलाओं के इंटिमेट पार्ट्स की सफाई के साथ उनकी सुंदरता का ध्यान रखना भी जरूरी है। यह पार्टनर का उनमें इंटरेस्ट बनाए रखता है। तो यहां जानें वेजाइना के डार्क हो गए कलर को लाइट करने के 5 सबसे सेफ तरीके। इन घरेलू नुस्खों का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा।

1) नारियल तेल + शहद

एक छोटी कटोरी में 1 चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच शहद डालकर मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद माइक्रोवेव में बस 20 सेकंड्स के लिए इसे गर्म करें। ध्यान से इसे वेजाइना और आसपास के हिस्सों पर लगाएं। 15 मिनट रखें और फिर गुलाब जल से साफ करें।

2) बटर मिल्क

फ्रेश बटर मिल्क और कुछ कॉटन बॉल्स लें। बटर मिल्क में कॉटन बॉल को पूरी तरह सुबोएँ और फिर इसे वेजाइना और आसपास के हिस्से पर लगाना शुरू करें। कम से कम 4 से 5 मिनट तक लगाते रहें। बीच में कुछ सेकंड्स के लिए रुकें और फिर दोबारा लगाएं।

3) खीरा + एलोवेरा

जरूरत के हिसाब से खीरा कद्दूकस कर लें। इसमें फ्रेश एलोवेरा का पेस्ट डालें और मिक्स कर लें। वेजाइना एरिया पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। हटाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करे। वॉश करने के बाद साफ तौलिये से पोंछ जरूर लें।

यह भी पढ़ें: बारिश में भीग जाएं बाल तो घर आते ही करें ये काम, वरना होगी हेयर फॉल, डैंड्रफ की समस्या

4) योगर्ट

बाजार से बिना किसी फ्लेवर वाला योगर्ट लेकर आए। सबसे बेसिक वाले योगर्ट में किसी भी तरह के केमिकल का योगदान नहीं होता है। इससे वेजाइना एरिया की 5 से 7 मिनट मसाज करें। मसाज के बाद 15 मिनट रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

5) आलू

आलू में ब्लीचिंग एजेंट होता है जो स्किन को लाइट करने का काम करता है। इसे बीच से काटें और तुरंत वेजाइना और आसपास के एरिया की मसाज करना शुरू कर दें। 5 से 7 मिनट मसाज के बाद ठंडे पानी से धो लें।

Web Title: How to get light and beautiful vagina using home remedies, natural ways to lighten your vagina in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे