बारिश में भीग जाएं बाल तो घर आते ही करें ये काम, वरना होगी हेयर फॉल, डैंड्रफ की समस्या

By गुलनीत कौर | Published: June 17, 2019 09:55 AM2019-06-17T09:55:11+5:302019-06-17T09:55:11+5:30

बारिश के मौसम में बारिश होने के बाद वातावरण में उमस भर जाती है। इसलिए शैम्जिपू के बाद कोन्सदिओनेर जरूर करें, इससे बालों को भरपूर मॉइस्चर मिलता है

Monsoon season hair care tips, do this just after getting drenched in rain to prevent hair from damage | बारिश में भीग जाएं बाल तो घर आते ही करें ये काम, वरना होगी हेयर फॉल, डैंड्रफ की समस्या

बारिश में भीग जाएं बाल तो घर आते ही करें ये काम, वरना होगी हेयर फॉल, डैंड्रफ की समस्या

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बारिश का मौसम बहुत पसंद है और बारिश देखते ही उसमें भीगने को दौड़ पड़ते हैं तो आपको इस मौसम में अपने बालों की एक्स्ट्रा देखभाल करनी चाहिए। क्यूंकि बारिश में बाल भीगने के बाद कमजोर पड़ जाते हैं। बारिश के पानी में मौजूद दूषित कण बालों को रूखा और बेजान बनाते हैं। साथ ही स्कैल्प को लंबे समय तक टिकने वाला डैंड्रफ दे जाते हैं। बालाओं के कमजोर होने से हेयर फॉल बढ़ जाता हेयर और ग्रोथ रुक जाती है। ऐसा आपके साथ ना हो इसके लिए बारिश में भीगने के ठीक बाद घर लौटते ही आगे बताए जा रहे 5 काम कर लें:

1) बाल सुखाएं

घर आते ही समय पहले अपने बालों को साफ तौलिये से सुखाएं। तौलिए में कुछ देर के लिए बालों को लपेट लें। इससे तौलिया पूरी तरह बालों के पानी को अपने भीतर सोख लेगा। बाल सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। इसकी हीट से बाल डैमेज होते हैं

2) नीम के पत्तों का पानी

जब तक आपके बाल सूख रहे हैं उतनी देर में एक पैन में नीम की कुछ पत्तियां डालकर इसे उबाल लें। उबालने के बाद पानी को ठंडा होने दें। इस पानी से अपने बाल धोएं। नीम की पत्तियों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व स्कैल्प पर होने वाले इन्फेक्शन को पहले ही दूर कर देते हैं

3) हेयर मास्क

नीम के पानी से बाल धोने के बाद अपने रेगुलर शैम्पू से हेयर वॉश करें। आप चाहें तो इससे पहले बालों में कोई हेयर मास्क भी लगा लें। इससे बालों को पोषण मिलेगा। हेयर मास्क को 15-20 मिनट रखने के बाद निकाल दें और फिर बालों को शैम्पू कर लें

यह भी पढ़ें: बारिशों में ऐसे रखें अपनी स्किन और बालों का ख्याल, वरना खो देंगी सुंदरता

4) कंडीशनर 

शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाना ना भूलें। बारिश के मौसम में बारिश होने के बाद वातावरण में उमस भर जाती है। जिस वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। कंडीशनर से इनके भरपूर मॉइस्चर मिलता है जिनसे कि बालों को फ्रिजी होने से बचाया जा सकता है

5) हेयर कट

बारिश में बाल भीगने के बाद या कुछ ही दिनों के अन्दर हेयर कट कराएं। इससे बारिश के पानी से डैमेज हुए बाल कट जाएंगे और बालों की ग्रोथ में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आएगी। बारिश का पानी बालों में स्प्लिट एंड्स को बढ़ावा देता है जो रूखे, बेजान बालों के साथ हेयर फॉल भी देता है

Web Title: Monsoon season hair care tips, do this just after getting drenched in rain to prevent hair from damage

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे