लाइव न्यूज़ :

इन 7 तरीकों से मिलेगा जिद्दी 'डार्क सर्कल्स' से छुटकारा

By गुलनीत कौर | Updated: January 23, 2018 13:43 IST

डार्क सर्कल्स कुछ और नहीं बल्कि पिगमेंटेशन से होने वाली त्वचा की समस्याओं में से एक ही है, जिसपर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है।

Open in App

आंखों के नीचे अगर बन गए हैं काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स तो घबराएं नहीं। इसका घर पर ही उपचार किया जा सकता है। डॉक्टरों की मानें तो डार्क सर्कल्स कुछ और नहीं बल्कि पिगमेंटेशन से होने वाली त्वचा की समस्याओं में से एक ही है, जिसपर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है। यहां हम बताने जा रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिनमें से किसी एक नुस्खे को भी अगर आप 2 सप्ताह के लिए अपनाएंगे तो आंखों के काले घेरों से छुटकारा पाया जा सकता है। 

बादाम का तेल

बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन-ई पाया जाता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है। डार्क सर्कल्स को लाइट करने के लिए नेचुरल बादाम ऑयल से आंखों के नीचे हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा सप्ताह में 3 बार करें, फर्क महसूस होगा। 

खीरा

आपने टीवी या फिल्मों में कई बार देखा होगा, महिलाएं पार्लर में आंखों पर खीरे के टुकड़े रखे बेठी होती हैं। दरअसल खीरे में त्वचा को लाइट करने जैसे तत्व होते हैं। इसलिए डार्क सर्कल्स को कम करने में खीरा फायदेमंद होता है। फ्रेश खीरा का टुकड़ा आंखों पर केवल 10 से 15 मिनट के लिए रखें। 

आलू

आलू को छीलकर उसके टुकड़े को आंखों पर 10 से 15 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। आलू में नेचुरल ब्लीच तत्व होते हैं जो डार्क सर्कल्स के गहरे रंग पर काम कर उन्हें लाइट बनाते हैं। 

गुलाब जल

पुराने जमाने में रानियां गुलाब की पंखुड़ियों से भरे तालाब में नहाती थीं, इससे उनका बदन चमकने लगता था। गुलाब में स्किन को लाइट करने के तत्व होते हैं। इसके अलावा इसके प्रयोग से स्किन पर ग्लो भी आता है। अगर आपको भी यह ग्लो चाहिए तो गुलाब जल में कॉटन बॉल्स भिगोकर रख दें और फिर इन्हें आंखों पर रख दें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से आंखें अच्छे-से धो लें। 

टमाटर

एक चमच्च टमाटर के जूस में आधा चमच्च नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण को सावधानी से आंखों के नीचे बने काले घेरों पर लगाएं। 15 मिनट के लिए रखें और फिर साफ कर लें। इस प्रयोग को सप्ताह में 2 से 3 बार करने से फर्क महसूस होगा।  

डायट में बदलाव

डार्क सर्कल्स की एक वजह हमारी खराब डायट भी होती है। पौष्टिक भोजन खाने से ना केवल सेहत, बल्कि स्किन पर भी अच्छा असर पड़ता है। डार्क सर्कल्स से बचने के लिए दूध पिएं, अंकुरित खाद्य पदार्थ खाएं, फल या फलों का रस पिएं और हरी सब्जियों को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें। इन नेचुरल तरीकों से स्किन पर अच्छा असर पड़ता है।

लाइफस्टाइल में बदलाव

डायट के साथ अपनी रूटीन में कुछ अच्छे बदलाव लाएं। एक्सरसाइज करें, हार्ड नहीं तो घर पर ही लाइट एक्सरसाइज के साथ जॉगिंग भी करें। एक्सरसाइज के अलावा मैडिटेशन भी आपको मानसिक रूप से शांत रखेगी। चूंकि स्ट्रेस डार्क सर्कल्स की एक बड़ी वजह है, इसलिए तनाव से बचने के लिए रोजाना की रूटीन में कुछ बदलाव लाना यहां फायदेमंद हो सकता है। 

टॅग्स :ब्यूटी टिप्समहिलाघरेलू नुस्खेलाइफस्टाइल
Open in App

संबंधित खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीतो इसलिए कम उम्र में सफेद हो जाते हैं बाल, इन घरेलू उपचार से करें इन्हें काला

फ़ैशन – ब्यूटीरानियों के जमाने की कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स, इन्हें नोट करना ना भूलें

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन