तो इसलिए कम उम्र में सफेद हो जाते हैं बाल, इन घरेलू उपचार से करें इन्हें काला

By गुलनीत कौर | Published: January 9, 2018 12:43 PM2018-01-09T12:43:14+5:302018-01-09T13:32:06+5:30

सिर धोने से पहले बालों में लगाने के लिए ये नेचुरल पेस्ट तैयार करें, इसके 2-3 इस्तेमाल के बाद प्राकृतिक रूप से बाल काले हो सकते हैं।

natural ways to make white hair black | तो इसलिए कम उम्र में सफेद हो जाते हैं बाल, इन घरेलू उपचार से करें इन्हें काला

तो इसलिए कम उम्र में सफेद हो जाते हैं बाल, इन घरेलू उपचार से करें इन्हें काला

बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जब सिर के बाल सफेद होने लगें तो समझ जाओ कि तुम समझदार हो गए हो। उनकी ये बात उम्र और परिपक्वता की ओर इशारा करती है। लेकिन आजकल इस बात को समझ पाना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि आज के प्रदूषण भरे वातावारण में बालों के सफेद होने का उम्र से कोई लेना देना नहीं है। 

आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होने की समस्या आम हो गई है। इसके पीछे खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण सबसे अधिक जिम्मेदार है। इसके अलावा मेडिकल साइंस की मानें तो हाइपर थायरायड और मर्दों में टेस्टास्टरोन की कमी हो जाने के कारण भी बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लगते हैं। 

एक और कॉमन कारण है इसके पीछे, अगर स्कैल्प को समय से साफ ना रखा जाए तब भी बालों के जल्दी सफेद होने की संभावना होती है। और अंत में बालों पर अधिक केमिकल वाला कलर लगाने से भी वे जल्दी सफेद हो जाते हैं।

खैर कारण कई सारे हैं लेकिन इससे बचने, इससे छुटकारा पाने और नेचुरल तरीके से कैसे सफेद बालों को काला किया जा सकता है, आगे जानिए उन तरीकों के बारे में: 

1. सिर धोने से पहले बालों में लगाने के लिए एक पेस्ट तैयार करें। दूध में अदरक को घिस कर मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं। 10 मिनट के बाद सिर धो लें। 

2. यदि आपका स्कैल्प ड्राई है तो दूध अदरक की बजाय स्कैल्प पर शहद लगाएं। 10 मिनट रुक कर नार्मल पानी से सिर धो लें।  

3. अगर आपकी ऑयली स्किन है तो नारियल तेल में थोड़ा नींबू मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। इससे सफेद बालों से भी छुटकारा मिलेगा और साथ ही अगर बालों में डैंड्रफ होगा तो वह भी निकल जाएगा। 

4. बालों में गाय का कच्चा दूध लगाएं और 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी और शैम्पू के प्रयोग से सिर धो लें। 

5. नहाने से पहले थोड़े पानी में करी पत्ता डालकर अच्छे-से उबाल लें। इस पानी को ठंडा होने पर नहाने के पानी में मिलाकर इससे सिर धोएं। 

Web Title: natural ways to make white hair black

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे