गर्मी से होने वाले रैशेज को इन तरीकों से करें 2 दिन में ठीक

By गुलनीत कौर | Updated: June 10, 2018 08:02 IST2018-06-10T08:02:25+5:302018-06-10T08:02:25+5:30

स्किन रैशेज को ठीक करने के लिए टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कुछ पलों की ही राहत दिलाता है, लंबे आराम के लिए घरेलू उपाय करने चाहिए।

Home remedies to treat rashes on the skin in summers in hindi | गर्मी से होने वाले रैशेज को इन तरीकों से करें 2 दिन में ठीक

गर्मी से होने वाले रैशेज को इन तरीकों से करें 2 दिन में ठीक

गर्मियों में सूरज की किरणों, अधिक हीट और पसीने की वजह से त्वचा पर इन्फेक्शन हो जाता है। यह संक्रमण बढ़कर छोटे-छोटे दानों और रैशेज को जन्म देता है। इन रैशेज के कारण तेज खुजली और त्वचा पर जलन भी होने लगती है जो असहनीय होती है। ठंडे पानी या फिर टेलकम पाउडर के इस्तेमाल से ही राहत मिलती है, लेकिन यह भी कुछ पलों के लिए ही। वापस पसीना आने पर दोबारा दिक्कत होने लगती है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर इन रैशेज से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। 

1. ग्रीन टी

एक कप में गर्म पानी लेकर उसमें ग्रीन टी बैग डालकर अच्छी तरह डिप करें। टी बैग निकालकर ग्रीन टी को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर कॉटन बॉल्स इस पानी में डिप करते हुए सीधा रैशेज पर लगाएं। दिन में कम से कम 3 बार ग्रीन टी के इस्तेमकाल से रैशेज में बड़ी राहत मिलेगी।

2. नारियल तेल

पानी में कॉटन का कपड़ा डुबोकर इस कपड़े से रैशेज को अच्छी तरह साफ कर लें। अब इसके ऊपर कॉटन या फिर उंगलियों के इस्तेमाल से ही नारियल का तेल लगा लें। हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नहा लें। दिन में दो बार ऐसा करने से रैशेज खत्म हो जाएंगे।

गर्मियों में परफेक्ट स्किन पाने के लिए यूज करें 'आइस क्यूब', पाएं ये 5 फायदे

3. ओटमील

एक मिक्सर ग्राइंडर में आधा कप ओटमील लेकर जुसे ग्राइंड कर लें। इस पाउडर में आधा कप पानी मिलाएं और अच्छी तरह मिला लें। अब इस पेस्ट को रैशेज पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में ठंडे पान ई से धो लें। इस प्रयोग को दिन में दो बार करने से बड़ी राहत मिलती है।

4. एलोवेरा

कॉटन के गीले कपड़े से पूरी बॉडी अच्छी तरह साफ कर लें। अब फ्रेश एलोवेरा रैशेज पर लगाएं और सूखने तक का इन्तजार करें। इसके बाद गुनगुने पानी से त्वचा से एलोवेरा निकालें। इस प्रयोग को दिन में जितनी बार कर सकें करें, हर इस्तेमाल पर यह रैशेज को कम करने का काम करेगा। 

5. खीरा पेस्ट

फ्रिज में रखा हुआ ठंडा खीरा लें। उसे छीलकर कास लें। इस कसे हुए खीरे को रैशेज पर लगाएं और करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से धो लें। इस प्रयोग को आप रोजाना जितनी बार चाहें कर सकते हैं।

ड्राई और ऑयली स्किन वाले बारिश के दिनों ऐसे रखें स्किन का खास ख्याल

6. पेट्रोलियम जेली

उदाहरण के लिए विक्स-वेपोरब, यह पेट्रोलियम जेली है, इसे रैशेज पर सीधा लगाएं और फिर पूरी रात के लिए छोड़ दें। कुछ दिन लगातार इसके इस्तेमाल से रैशेज में कमी आएगी और राहत मिलेगी। 

Web Title: Home remedies to treat rashes on the skin in summers in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे