चुनें अपनी स्किन टाइप के अनुसार एक फेसवॉश और इसे आसानी से घर पर ही बनाएं

By गुलनीत कौर | Updated: June 13, 2018 10:25 IST2018-06-13T10:25:19+5:302018-06-13T10:25:19+5:30

अगर आप अपनी जेब का ख्याल रखना चाहते हैं और साथ ही ब्यूटीफुल स्किन भी पाना चाहते हैं तो घर पर ही नेचुरल चीजों से फेसवॉश बनाएं।

Home made natural facewash according to your skin type in hindi | चुनें अपनी स्किन टाइप के अनुसार एक फेसवॉश और इसे आसानी से घर पर ही बनाएं

चुनें अपनी स्किन टाइप के अनुसार एक फेसवॉश और इसे आसानी से घर पर ही बनाएं

लोगों में यह सामान्य मत है कि बाजार से मिलने वाले महंगे फेसवॉश की मदद से ही चेहरे की स्किन को साफ और स्वस्थ बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। अगर आप अपनी जेब का ख्याल रखना चाहते हैं और साथ ही ब्यूटीफुल स्किन भी पाना चाहते हैं तो घर पर ही नेचुरल चीजों से फेसवॉश बनाएं। ये आपको सस्ते भी पड़ेंगे और इनमें बाजारी फेसवॉश की तरह काम करने की क्षमता भी है। 

1. शहद और अंडा

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको इन दोनों चीजों को मिलाकर एक नेचुरल फेसवॉश बनाना चाहिए। एक बड़े कटोरे में अंडे का पीला हिस्सा निकाल लें, अब इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। दोनों को अच्छी तरह मिला लें। 5 से 6 बादाम मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें और फिर इन्हें भी पेस्ट में डालकर अच्छी तरह हिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर चेहरा धो लें। शहद और अंडे की मदद से चेहरे की स्किन सॉफ्ट बनेगी और पेस्ट में मौजूद बादाम चेहरे पर स्क्रब की तरह काम कर फसी गंदगी को बाहर निकालेगा।

2. दही और पुदीने के पत्ते (सभी स्किन टाइप के लिए)

एक कटोरी में दही, मैश किया हुआ खीरा और पुदीने की पिसी हुई पत्तियां डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। उंगलियों पर थोड़ा-सा पेस्ट लेकर चेहरे पर लगाएं और करीब 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद चेहरा धो लें। यह नेचुरल फेसवॉश रोजाना के इस्तेमाल से चेहरे की गंदगी भी साफ करेगा और नेचुरल ग्लो भी दिलाएगा।

गर्मी से होने वाले रैशेज को इन तरीकों से करें 2 दिन में ठीक

3. स्ट्रॉबेरी और नींबू

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपकोक इस फेसवॉश को घर पर बनाना चाहिए। इसके लिए एक कटोरी में मैश की हुई स्ट्रॉबेरी लें और उसमें नींबू और गुलाबजल की कुछ बूंदें मिला दें। इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं और बाद में चेहरा धो लें। नींबू चेहरे के ऑइल को कंट्रोल करेगा और स्ट्रॉबेरी तथा गुलाबजल से चेहरे पर नेचुरल गुलाबी ग्लो आयेगा। 

Web Title: Home made natural facewash according to your skin type in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे