सॉफ्ट, सिल्की बालों के लिए लगाएं 'केले का पैक', जानें बनाने की विधि

By गुलनीत कौर | Published: May 2, 2018 12:23 PM2018-05-02T12:23:37+5:302018-05-02T12:23:37+5:30

केले में मौजूद विटामिन-ए, ई और सी बालों को जरूरी ऑइल प्रदान करता है और स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

Hair care: How to make banana hair pack at home and its benefits | सॉफ्ट, सिल्की बालों के लिए लगाएं 'केले का पैक', जानें बनाने की विधि

सॉफ्ट, सिल्की बालों के लिए लगाएं 'केले का पैक', जानें बनाने की विधि

हमें अक्सर ऐसा लगता है कि अगर हमारा फेस दाग-धब्बों और मुंहासों रहित होगा, ग्लो करेगा तो हम सुंदर लगेंगे। हमारी पर्सनालिटी को निखारने के लिए फेस का सही दिखना ही जरूरी है, यह गलत है। अगर फेस के साथ हमारे बाल भी परफेक्ट दिखें तभी पर्सनालिटी उभरकर आती है। लेकिन आजकल के प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट के चलते बालों में नेचुरल शाइन नहीं बची है। मगर आप नेचुरल शाइन और स्मूथ्नेस पाना चाहते हैं तो 'केले का हेयर पैक' ट्राई करें। 

केला, जिसे स्वास्थ्य के लिहाज से गुणों की खान माना गया है, यह बालों के लिए भी अच्छा है। केले में बालों में मॉइस्चर बनाए रखने के गुण होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन-ए, ई और सी बालों को जरूरी ऑइल प्रदान करता है और स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। केले में पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट तत्व भी होते हैं जो बालों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। इसके साथ ही बालों में केले के इस्तेमाल से बालों के टूटने, झड़ने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि केले का हेयर पैक कैसे तैयार किया जाए और उसे किस तरह से इस्तेमाल करना है।

केले का हेयर पैक बनाने के लिए सामग्री:

2 से 3 केला
2 चम्मच शहद
2 चम्मच कोकोनट मिल्क
1 चम्मच नारियल तेल
2 चम्मच ऑलिव ऑइल
गुलाब जल
2 चम्मच योगर्ट (अधिक ड्राई बालों के लिए)

यह भी पढ़ें: शैम्पू में चीनी मिलाकर करें हेयर वॉश, मिलते हैं ये 3 फायदे

केले का हेयर पैक बनाने की विधि:

- एक बाउल में 2 से 3 केले छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें
- अब इसमें 2 चम्मच कोकोनट मिल्क, 2 चम्मच शहद डालकर मिला लें
- इसके बाद इसमें 1 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच ऑलिव ऑइल मिलाएं
- अब मिक्सर ग्राइंडर में ये सभी चीजें डालकर ब्लेंड कर लें
- अगर आपके बाल अधिक ड्राई हैं तो मिक्सर ग्राइंडर में 2 चम्मच योगर्ट भी डालकर ब्लेंड कर लें
- अब एक पेस्ट तैयार हो जायेगा। इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला लें

केले का हेयर पैक लगाने की विधि:

1. सबसे पहले अपने बालों को कंघी कर लें ताकि बालों में उलझने ना हों और पैक लगाने में आसानी रहे
2. अब बालों को कंघी के ही इस्तेमाल से या सीधा थोड़ा-थोड़ा पानी लगा लें
3. अब चौड़े दांतों वाली कंघी के इस्तेमाल से बालों में हेयर पैक लगाएं।  जिस तरह हम बालों में कंघी करते हैं उसी तरह से हेयर पैक के पेस्ट में कंघी को डुबोने के बाद बालों में लगाना है
4. 30 मिनट के लिए इस पैक को बालों में लगा रहने दें
5. पानी के इस्तेमाल से पैक को बालों से पूरी तरह निकालें
6. हेयर पैक पूरा निकालने के बाद बाल शैम्पू करें और फिर बालों को अपने आप सूखने दें
7. बाल सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें

Web Title: Hair care: How to make banana hair pack at home and its benefits

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे