Holi Hair Care Tips: होली से पहले और बाद में बालों में लगाएं ये चीज, आसानी से छूटेगा रंग, नहीं आएगा रूखापन
By गुलनीत कौर | Updated: March 19, 2019 10:41 IST2019-03-18T10:30:44+5:302019-03-19T10:41:13+5:30
होली पर रंगों से खेलने का लोगों को बेसब्री से इन्तजार रहता है लेकिन साथ ही इन रंगों के केमिकल से स्किन और बालों को होने वाले डैमेज से भी लोग घबराते हैं। होली के बाद स्किन तो फिर भी जल्दी ठीक हो जाती है मगर बाल महीनों तक रूख रहते हैं। इसके लिए होली खेलने से पहले और बाद में बालों पर यहां बताई जा रही चीजों का इस्तेमाल करें।

Holi Hair Care Tips
मौज-मस्ती और रंगों का पर्व होली इस वर्ष 21 मार्च, दिन गुरूवार को है। इसदिन देशभर में रंगों से होली खेली जाएगी। मगर अपनी स्किन और बालों के लिए चिंतित लोग होली पर केमिकल से भरे रंगों से खेलने में हिचकिचाते हैं। क्यूंकि ये रंग स्किन और बालों को बुरी तरह से डैमेज कर देते हैं। फिर पहले जैसी स्किन और बाल पाने में महीनों का समय और ढेर सारी मेहनत लगती है।
होली के रंग त्वचा के साथ बालों को भी खराब करते हैं। त्वचा को तो फिर भी हम रोजाना मॉइस्चराइजर और अन्य उत्पादों के इस्तेमाल से ठीक कर लेते हैं। मगर बालों की ओर अक्सर हम अनदेखी कर जाते हैं। ऐसे में होली निकल जाने के महीनों बाद तक बालों का रूखापन नहीं जाता है। आखिर में कई बार बार हेयर कट लेना ही एकमात्र इलाज बच जाता है। मगर होली के रंगों से स्कैल्प पर हुए डैमेज को ठीक करना असंभव हो जाता है।
ऐसा इस साल आपके साथ न हो और आप बेफिक्र होकर होली का मजा ले सकें, इसके लिए हम आपको होली से पहले और बाद में करने वाले कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। ये नुस्खे आपके बालों को होली के रंगों से होने वाले डैमेज से बचाएंगे। साथ ही बालों से होली का रंग भी आसानी से छूट जाएगा। ये उपाय घर बैठे आराम से किए जा सकते हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा।
होली से पहले बालों पर लगाएं ये चीजें:
1) होली खेलने से तकरीब एक घंटे पहले सरसों या नारियल के तेल से बालों की मसाज करें। स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह तेल लगा लें। जितना अधिक तेल लगा सकते हैं लगाएं। ताकि होली खेलने से पहले बालों पर चिकनाहट बनी रहे। इसकी वजह से रंग बालों की सतह पर चिपक नहीं पाएगा और पानी डलते ही निकल जाएगा
2) अगर होली के रंग या पानी को बालों पर बिलकुल भी गिरने नहीं देना चाहते तो होली खेलने से पहले बालों पर प्लास्टिक कैप पहन लें। नहाने समय पहनी जाने वाली कैप या फिर किसी भी टोपी का इस्तेमाल करें जिसे पहनने के बाद पानी बालों तक पहुंच ना सके। इससे आपके बाल सुरक्षित रहेंगे
3) होली खेलने से पहले एक बार हेयर कट या फिर कम से कम स्प्लिट एंड्स निकलवा लें। स्प्लिट एंड्स बालों को रूखा बनाते हैं और इनमें होली के रंग जमा होने की आशंका सबसे अधिक होती है, इसलि होली से 2 या एक दिन पहले स्प्लिट एंड्स निकलवा लें
होली के बाद बालों पर लगाएं ये चीजें:
1) होली खेलते समय अगर बालों में बहुत अधिक रंग चला गया है तो सबसे पहले बालों को सूखने दें। जब बाल सूख जाएं तो एक तौलिए से एक्स्ट्रा रंग झाड़ लें। इसके बाद बालों को गीला करें। अब रोजाना के शैम्पू से नहीं, बल्कि हर्बल शैम्पू से हेयर वॉश करें
2) हेयर वॉश करते समय बालों में हर्बल शैम्पू लगाएं। कुछ देर अच्छी तरह मसाज करें। स्कैल्प पर उंगलियों से प्रेशर बनाते हुए मसाज करें ताकि चिपका हुआ रंग निकल सके। मसाज के बाद 5 मिनट शैम्पू लगा रहने दें। अब दोबारा मसाज करें और गुनगुने पानी से शैम्पू निकाल लें
3) हेयर वॉश करने के बाद बालों में हेयर पैक लगाएं। बराबर मात्रा में दही, शहद, कॉफ़ी, मिलाएं। इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। लगाने क बाद बालों का जूड़ा बना लें। हेयर पैक सूख जाए तो दोबारा से हेयर वॉश करें
ध्यान दें: उपरोक्त बताए गए घरेलू नुस्खों को आजमाने के बाद भी अगर बालों का रूखापन पूरी तरह से ना जाए तो होली के बाद लगातार कुछ दिनों तक रोजाना बालों में तेल लगाएं। संभव हो तो रोजाना के तेल को इस्तेमाल करने की बजाय एसेंशियल ऑइल का इस्तेमाल करें। इनमें केमिकल कम होता है और ये बालों को जल्दी से जल्दी ठीक कर देते हैं।


