मिल गया बालों को तेजी से लंबा करने का सस्ता, असरदार नुस्खा, 5 मिनट के इस उपाय को हफ्ते में दो बार करें इस्तेमाल

By गुलनीत कौर | Published: March 12, 2019 11:25 AM2019-03-12T11:25:55+5:302019-03-12T11:25:55+5:30

बालों के टूटने, झड़ने और कमजोर पड़ने का पहला कारण प्रदूषण होता है। दूसरा केमिकल युक्त शैम्पू-कंडीशनर और इसके बाद प्रॉपर केयर ना करना भी एक कारण होता है कि क्यों हमारे बाल कमजोर पड़ते हैं।

Hair Care Tips: Ayurvedic treatment get long, strong and soft hair, fights hair fall, grey hair,split ends problem | मिल गया बालों को तेजी से लंबा करने का सस्ता, असरदार नुस्खा, 5 मिनट के इस उपाय को हफ्ते में दो बार करें इस्तेमाल

Long hair

बालों को तेजी से बढ़ाने का दावा तो बहुत लोग करते हैं लेकिन असलियत में रिजल्ट उलटा ही मिलता है। बाजारी उत्पादों के इस्तेमाल से बाल लंबे होने की बजाय टूटने लगते हैं। केमिकल के असर से सफेद भी होने लगते हैं। मगर आज हम आयुर्वेद के खजाने से एक ऐसा नुस्खा खोजकर लाए हैं जो ना केवल बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाएगा, साथ ही सॉफ्ट और शाइनी बाल भी देने का दावा करता है। ये बालों में पोषण भर उन्हें मजबूती प्रदान करेगा। आइए जानें आपको क्या क्या करना होगा। 

नारियल तेल और एलोवेरा जेल

इसके लिए आपको चाहिए:
- 2 बाउल - एक बड़ा और एक छोटा
- फ्रेश एलोवेरा जेल
- नारियल तेल
- विटामिन-ई का एक कैप्सूल
- एक चम्मच कैस्टर ऑइल

ऐसे करें इस्तेमाल:

- सबसे पहले छोटा बाउल लें। उसमें नारियल तेल के 2 चम्मच और एक चम्मच कैस्टर ऑइल डालकर मिला लें
- अब विटामिन-ई की एक कैप्सूल लें। उसे ऊपर से काटकर उसका ऑइल छोटे बाउल के मिश्रण में मिला लें
- अब फ्रेश एलोवेरा जेल लें  और इसे कॉटन या अपनी उंगलियों की मदद से स्कैल्प और पूरे बालों पर अच्छी तरह लगा लें
- ये करने के बाद बड़े बाउल में पानी उबालें। जब पानी अच्छी तरह उबल जाए तो गैस बंद करके इस बाउल को नीचे उतार लें

- अब इस बाउल के अन्दर छोटा बाउल रख लें जिसमें नारियल तेल, कस्टर ऑइल और विटामिन-ई ऑइल का मिश्रण है
- पानी की गर्माहट से यह तेल पिघलने लगेगा। इस तेल को सीधा गैस पर रखकर गर्म नहीं करना है। इससे इसके गुण नष्ट हो जाते हैं 
- जब तेल कुछ गर्म हो जाए तो इसे भी स्कैल्प और पूरे बालों पर अच्छी तरह मसाज करते हुए लगाएं
- मसाज के बाद ऊपर से कैप या प्लाटिक थैली से बालों को कवर करके सो जाएं
- सुबह उठने पर अपने नार्मल शैम्पू से हेयर वॉश कर लें

यह भी पढ़ें: बालों को जड़ों से कमजोर बनाकर हेयर फॉल देते हैं ये 5 कॉमन हेयर स्टाइल, कभी ना बनाएं

कैसे करेगा काम:

एलोवेरा जेल के असर से स्कैल्प और बालों में होने वाला किसी भी तरह का संक्रमण दूर होगा। आखिर में लगाया गया तेल और उसमें मौजूद विटामिन-ई बालों को आवश्यक पोषण प्रदान करेंगे। विटामिन और मिनरल्स युक्त चीजों को लगाते समय की गई तेल मालिश स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाएगी। इससे बालों की ग्रोथ में इजाफा होगा। आपको पहले प्रयोग के बाद ही बाल सॉफ्ट लगने लगेंगे। 

Web Title: Hair Care Tips: Ayurvedic treatment get long, strong and soft hair, fights hair fall, grey hair,split ends problem

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे