डार्क हो रही कोहनी और घुटनों को इन 5 घरेलू नुस्खों से निखारें

By गुलनीत कौर | Updated: July 15, 2019 11:13 IST2019-07-15T11:13:08+5:302019-07-15T11:13:08+5:30

बादाम या नारियल तेल की मदद से डार्क हुई स्किन को तेजी से लाइट बनाया जा सकता है, इसके इस्तेमाल का तरीका भी सरल है।

Easy and effective home remedies for dark elbows and knees | डार्क हो रही कोहनी और घुटनों को इन 5 घरेलू नुस्खों से निखारें

डार्क हो रही कोहनी और घुटनों को इन 5 घरेलू नुस्खों से निखारें

शरीर के सभी हिस्सों के मुकाबले कोहनी और घुटनों का रंग डार्क होता है। लेकिन अगर ये और भी डार्क होने लगे तो आपको इसके रंग को लाइट करने पर काम करना चाहिए। क्योंकि ऐसे में बिना बाजू वाले कपड़े और शोर्ट ड्रेस पहनना मुश्किल हो जाता है। यहां हम आपको कोहनी और घुटनों के रंग को लाइट करने के 5 आसान घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, इन्हें महज 2 सप्ताह ट्राई करें और फिर देखिए रिजल्ट:

1) एलोवेरा जेल

एलोवेरा की फ्रेश जड़ लाकर उसमें से जेल निकालें। इसे कोहनी और घुटनों पर लगा लें। करीब 10 मिनट रखें और फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें। एलोवेरा में फैटी एसिड और विटामिन-सी होता है जो स्किन को लाइट बनाता है। इससे कोहनी और घुटनों का कालापन दूर हो जाएगा।

2) बादाम/नारियल का तेल

बादाम या नारियल तेल की कुछ बूंदें अपनी उंगलियों पर लें और थोड़ा-थोड़ा करके कोहनी और घुटनों पर लगाते रहें। चाहें तो इस तेल में टी-ट्री ऑइल भी मिलाया जा सकता है। तेल लगाते समय सर्कुलर मोशन में मालिश करें। मसाज के बाद गुनगुने पानी से तेल साफ कर लें। बादाम तेल में मौजूद विटामिन-ई स्किन को सॉफ्ट बनाएगा और रंग साफ करेगा। मसाज से ब्लड सर्कुलेशन में इजाफा होगा। इससे स्किन साफ होती है।

3) बेकिंग सोडा

एक बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर और पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे कोहनी और घुटनों पर लगा लें। सूखने पर उंगलियों से 5 मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पाने से ये पेस्ट निकाल लें। बेकिंग सोडा स्किन पर मौजूद मृत कोशिकाओं को हटाता है और नीचे की साफ स्किन को ऊपर लाता है।

4) जैतून का तेल

एक बाउल में जैतून का तेल और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिला लें। रात को सोने से पहले इसे कोहनी और घुटनों पर लगाकर सो जाएं या फिर कम से कम 2 घंटे लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी के इस्तेमाल से निकालें। नींबू के रस में मौजूद विटामिन-सी स्किन को लाइट बनाता है और जैतून का तेल त्वचा को मुलायम बनाने का काम करता है।

यह भी पढ़ें: फेस वाश करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलतियां

5) आलू का रस

आलू को नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। यह तेजी से डार्क स्किन को लाइट बनाने का काम करता है। आलू को घिस लें और उसका रस निचोड़ लें। इस रस को कोहनी और घुटनों पर लगाएं। 10 से 15 मिनट रहने दें और फिर गुनगुने पानी से कोहनी और घुटनों को धो लें। आलू के रस के प्रभाव से त्वचा का रंग लाइट हो जाएगा।

Web Title: Easy and effective home remedies for dark elbows and knees

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे