फेस वाश करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलतियां

By गुलनीत कौर | Published: July 14, 2019 03:31 PM2019-07-14T15:31:42+5:302019-07-14T15:31:42+5:30

कुछ लोग चेहरा धोने के ठीक बाद तौलिये से चेहरे की स्किन को रगड़ते हुए पोंछते हैं। ऐसा करने की बजाय हमें हलके हाथों से चेहरे को तौलिये से सुखाना चाहिए। या फिर चेहरे पर तौलिये को बस डैब करना चाहिए। अधिक रगड़ने से चेहरे पर रेडनेस आ जाती है।

Avoid these 5 mistakes while washing your face daily to get flawless skin | फेस वाश करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलतियां

फेस वाश करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलतियां

फेस वाश करना स्किन केयर की ओर हमारा पहला काम होता है। रोजाना सुबह फेस वाश करके हम चेहरे के एक्स्ट्रा ऑइल को साफ करते हैं, चेहरे की स्किन को तरोताजा करते हैं ताकि दिनभर हमारा चेहरा खिलखिला दिखे। मगर हमारी यह कोशिश तब असफल हो जाती है जब हम फेस वाश के निअमों का पालन नहीं करते। गलते तरीके से फेस वाश करने से सुंदरता पानी की बजाय हम स्किन को परेशानी में डाल देते हैं। आइए जानें कैसे:

1) स्किन टाइप के अनुसार फेस वाश ना चुनना

सबसे पहली गलती हम तब करते हैं जब हम अपनी स्किन टाइप से उलट फेस क्लींजर का इस्तेमाल करते अहिं। सबसे पहले अपनी स्किन टाइप को समझें, नहीं तो स्किन सही होने की बजाय और भी खराब होती चली जाएगी।

2) गंदे हाथों से फेस वाश करना

हमारे हाथ दिनभर में नाजाने कितने किटाणुओं का सामना करते हैं। ये किटाणु दिखते नहीं हैं मगर इन्हें साफ किए बिना अगर फेस वाश करते हैं तो ये सभी हमारे चेहरे पर लग जाते हैं जिससे स्किन खराब होने लगती है। इसलिए फेस वाश से पहले हैंड वाश जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें: अंडर आर्म्स के पसीने की बदबू से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये 5 घरेलू नुस्खे, हैं बेहद असरदार

3) फेस वाश के बाद चेहरे को तौलिये से ना रगड़ें

कुछ लोग चेहरा धोने के ठीक बाद तौलिये से चेहरे की स्किन को रगड़ते हुए पोंछते हैं। ऐसा करने की बजाय हमें हलके हाथों से चेहरे को तौलिये से सुखाना चाहिए। या फिर चेहरे पर तौलिये को बस डैब करना चाहिए। अधिक रगड़ने से चेहरे पर रेडनेस आ जाती है।

4) सोने से पहले फेस वाश ना करना

लोग दिन में दो से अधिक बार तो चेहरा धो लेते हैं लेकिन सोने से ठीक पहले फेस वाश करना भूल जाते हैं। रात के समय अगर आप चेहरा धोकर नहीं सोते हैं तो स्किन के पोर्स बंद होने लगते हैं जिससे त्वचा रफ होने लगती है। 

5) 2 बार से अधिक चेहरा धोना

कई लोग दिन में 2 बार से अधिक फेस वाश करते हैं। सुबह-शाम चेहरा धोना सही है, मगर हर कुछ घंटों में चेहरा धोना गलत है। जब तक जरूरत ना हो चेहरा नहीं धोना चाहिए। इससे स्किन का जरूरी ऑइल भी निकल जाता है। स्किन में नमी ना होने की वजह से चेहरा मुरझाया हुआ और रफ लगता है।

Web Title: Avoid these 5 mistakes while washing your face daily to get flawless skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे