घर पर बनाएं फ्रेश एलोवेरा जेल, लंबे समय तक चलाने के लिए मिलाएं ये 3 चीजें

By गुलनीत कौर | Updated: June 17, 2019 12:28 IST2019-06-17T12:28:36+5:302019-06-17T12:28:36+5:30

फ्रेश एलोवेरा जेल इस्तेमाल करने का कोई नुकसान नहीं है और अगर इसमें खास चीजें मिला दी जाएं तो इसे लंबे समय तक इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

DIY How to make aloe vera gel at home in hindi, add these 3 things to preserve it | घर पर बनाएं फ्रेश एलोवेरा जेल, लंबे समय तक चलाने के लिए मिलाएं ये 3 चीजें

घर पर बनाएं फ्रेश एलोवेरा जेल, लंबे समय तक चलाने के लिए मिलाएं ये 3 चीजें

एलोवेरा जेल मार्केट में आसानी से मिल जाता है। यह अधिक महंगा भी नहीं होता। इसमें अलग अलग वैरायटी भी आती है। आजकल तो स्किन के अनुसार भी एलोवेरा जेल मिलता है ताकि आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें। मगर फ्रेश एलोवेरा जेल चाहिए हो तो एलोवेरा की जड़ का ही इस्तेमाल करना चाहिए। यह अधिक असरदार भी होता है। 

लेकिन अक्सर कुछ लोग यह शिकायत करते हैं कि क्या फ्रेश एलोवेरा जेल निकालना स्किन के लिए सही होता है? क्या ये मार्केट के जेल से बेहतर होता है? क्या बिना किसी केमिकल प्रोसेस के इस जेल का इस्तेमाल करना सही है? तो जवाब है हां, फ्रेश एलोवेरा जेल इस्तेमाल करने का कोई भी नुकसान नहीं है। दिक्कत केवल इतनी है कि यह अधिक समय तक चलता नहीं है।

इस जेल को एलोवेरा की जड़ से निकालने के बाद तुरंत इस्तेमाल करना होता है। क्यूंकि कुछ घंटों के बाद ये इस्तेमाल करने लायक नहीं रहता है। लेकिन इसका भी एक सॉल्यूशन है। अगर आप इस जेल में कुछ चीजें मिलाकर इसे फ्रिज में रख दें तो आप इसे घंटों बाद तो क्या, आने वाले कुछ दिनों तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानें जेल बनाने का तरीका।

यह भी पढ़ें: रोज सुबह नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये एक चीज, कभी नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा जेल:

- सबसे पहले अपने हाथ धो लें
- इसके बाद एलोवेरा के पौधे से एक स्टेम तोड़ लें
- इसे कुछ देर ऊपर की दिशा में रख दें ताकि गाढ़ा जेल अपने आप निकल जाए (ये इस्तेमाल लायक नहीं होता)
- जब कुछ जेल निकल जाए तो एलोवेरा की ऊपर की स्किन को चाकू से धीरे धीरे निकालें
- ध्यान रहे कि आपको स्किन को काफी पतला निकालना है, इसे साथ जेल नहीं निकलना चाहिए
- स्किन अलग करने के बाद एक चम्मच लें और उससे जेल निकाल लें
- इस जेल को कांच के एक बाउल में डालें
- अब इसमें चुटकी भर विटामिन-सी का पाउडर और विटामिन-ई के तेल की कुछ बूंदें डाल दें
- चाहें तो थोड़ा एसेंशियल ऑइल भी मिला सकते हैं
- इन चीजों को मिलाने से ही यह जेल अधिक समय तक चलता है
- सब चीजें मिलान एके बाद जेल को शीशे की बोतल में डालकर बंद करके फ्रिज में रख दें
- ठंडा होने पर फ्रेश एलोवेरा जेल इस्तेमाल के लिए तैयार है

Web Title: DIY How to make aloe vera gel at home in hindi, add these 3 things to preserve it

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे