बिना किसी खर्च के घर पर बनाएं एलोवेरा का ये पैक, हर स्कीन के लिए है बेस्ट, दाग-धब्बे होंगे चुटकियों में दूर

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 20, 2019 07:21 IST2019-09-20T07:21:50+5:302019-09-20T07:21:50+5:30

हम आपको ऐसे फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर तरह के स्किन के लिए फायदेमंद होगा। हम बता रहे हैं हल्दी और एलोवेरा के फेस पैक के बारे में, जो सभी स्कीन के लिए बेस्ट है। सबसे अच्छी बात की इसके लिए आपको कोई खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

Aloe Vera and Turmeric Pack facepack: Brighten Your Skin with home made pack for all types of skin | बिना किसी खर्च के घर पर बनाएं एलोवेरा का ये पैक, हर स्कीन के लिए है बेस्ट, दाग-धब्बे होंगे चुटकियों में दूर

Brighten Your Skin with home made pack for all skin

Highlightsएलोवेरा स्कीन को कूल रखता है और मॉस्चराइज भी रखता हैइस पैक से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं

खूबसूरत और बेदाग चेहरा हर किसी की चाहत होती है। इसे पाने के लिए लड़कियां क्या-क्या प्रॉडक्ट ट्राई नहीं करती हैं। महंगे कॉस्मैटिक्स के अलावा कई तरह के घरेलू नुस्खे भी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाती है।

ऐसे में कुछ नुस्खे तो काम कर जाते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि वो सभी पर काम करें। यानी कि ड्राई स्कीन के लिए जो फेस मास्क ज्यादा इफेक्टिव है, वो जरूरी नहीं कि नॉमर्ल या ऑइली स्कीन के लिए भी हो।

ऐसे में परेशान ना हो। हम आपको ऐसे फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर तरह के स्किन के लिए फायदेमंद होगा। हम बता रहे हैं हल्दी और एलोवेरा के फेस पैक के बारे में, जो सभी स्कीन के लिए बेस्ट है। सबसे अच्छी बात की इसके लिए आपको कोई खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

हम सभी के घर में एलोवेरा का पेड़ मौजूद होता है। इसके साथ ही मसालों के लिए हल्दी भी मौजूद होती है।

तो आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने का तरीका:

एलोवेरा की एक पत्ती तोड़ लें। अब इसके अंदर का गुदा निकालकर मिक्सर में डाल दें। अब इसमें 2 चुटकी हल्दी और नींबू का रस डालकर पीस लें। तैयार हुए पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें।

एक घंटे के बाद पानी की कुछ बूंदें हाथ पर लेकर चेहरे की मसाज करें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। इस पैक को हफ्ते में कम से कम 4 दिन लगाएं।

कुछ ही हफ्तों में चेहरे पर ग्लो दिखने के साथ ही दाग-धब्बे भी गायब हो जाएंगे।

Web Title: Aloe Vera and Turmeric Pack facepack: Brighten Your Skin with home made pack for all types of skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे