उम्र से 10 साल कम दिखना चाहती हैं ट्राई करें ये फेस पैक, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
By गुलनीत कौर | Updated: March 26, 2018 11:17 IST2018-03-26T11:17:32+5:302018-03-26T11:17:32+5:30
मिनटों में तैयार हो जाता है ये फेस पैक, सप्ताह में 2 बार करें इस्तेमाल।

उम्र से 10 साल कम दिखना चाहती हैं ट्राई करें ये फेस पैक, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
चेहरे की रंगत निखारने के लिए हम बाजारी कॉस्मेटिक्स से लेकर घरेलू नुस्खे भी ट्राई करते हैं। ये तरीके हमें इंस्टेंट ग्लो तो देते हैं। इनमें से कुछ नुस्खे हमारी स्किन को लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने का भी दावा करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा देने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से अगले कई सालों तक आपकी स्किन जवां और खूबसूरत रहेगी। 50 की उम्र में भी आप 25 की दिख सकेंगी। लेकिन जरूरत है तो केवल इस नुस्खे को अपनी रुटीन में शामिल करने की।
उम्र के साथ बढ़ती हैं स्किन प्रॉब्लम
बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, आंखों के नीच डार्क सर्कल, चेहरे पर झुर्रियां, आदि स्किन प्रॉब्लम हमारे चेहरे को बेजान और बदसूरत बनाती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए महंगे कॉस्मेटिक्स के अलावा हम लोग छोटे-छोटे घरेलू उपाय भी करते हैं। लेकिन ये एक घरेलू उपाय इन सभी स्किन प्रॉब्लम का इकलौता इलाज बन सकता है। और इसे सही उम्र में ही अगर रूटीन में शामिल कर लिया जाए तो बढ़ती उम्र के साथ स्किन प्रॉब्लम भी कम होंगी और आपकी ग्लोइंग स्किन से आपकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगा।
किस उम्र में हो जाना चाहिए सचेत
अगर आपकी उम्र अभी 25 से 30 के बीच है तो आपको जल्द से जल्द इस नुस्खे को अपनाना होगा। विभिन्न शोध का भी यह मानना है कि 25 से 30 के बीच की यह उम्र शारीरिक से लेकर स्किन संबंधी कठिनाइयों को बढ़ाने वाली होती है। लेकिन इसी उम्र में यदि इन दिक्कतों का हल खोजकर इलाज कर लिया जाए तो आने वाले कई सालों तक बॉडी भी स्वस्थ रहती है और स्किन प्रोब्लेम्स के रुक जाने से बढ़ती उम्र मानो जैसे थम जाती है।
यह भी पढ़ें: केवल 10 मिनट में चम्मच का यह प्रयोग चेहरे की झुर्रियों से दिला सकता है छुटकारा
सभी स्किन प्रॉब्लम का असरदार घरेलू नुस्खा
यह एक होम मेड फेस पैक है जिसके लिए आपको इस सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी: दो चम्मच गेहूं का आटा, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच शहद और इन सभी सामग्री को मिलाने के लिए गुलाब जल। एक कटोरी में यह सारी सामग्री दाल कर गुलाब जल से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट थोड़ा गाढ़ा रखें ताकि चेहरे पर लगाने के बाद जल्दी सूखे नहीं। जितनी अधिक देर तक यह चेहरे पर लगा रहेगा उतना ही जल्दी काम करेगा।
लगाने की विधि
इस पेस्ट को उंगली या बर्ष किसी के भी प्रयोग से लगा सकते हैं। पेस्ट लगाने से पहले चेहरा अच्छे-से साफ कर लें। अब पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में ठंडे पानी के प्रयोग से चेहरा धो लें। यह पेस्ट सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रहे इसे रोजाना ना लगाएं।
जानें इस बेहतरीन फेस पैक के फायदे
इस फेस पैक में इस्तेमाल की गई हर सामग्री के अपने गुण और उससे स्किन को मिलने वाले फायदे हैं। फेस पैक में इस्तेमाल होने वाले हल्दी एंटी सेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। यह स्किन को संक्रमण से बचाती है। इसके अलावा शहद स्किन को ग्लो प्रदान करता हाही, गेहूं के प्रयोग से स्किन टाइट बनी रहती है और गुलाब जल स्किन के रोम छिद्रों को खोल उसमें फसी गंदगी को साफ करता है।
यह भी पढ़ें: इन 8 कारणों से बनते हैं डार्क सर्कल, इस तरह करें नेचुरल उपचार
तो इस प्रकार से यह फेस पेचक एक परफेक्ट होम रेमेडी की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल के कुछ ही दिनों में मुंहासे और दाग-धब्बों जैसी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है। लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से बूढ़े होने पर भी स्किन हमेशा ग्लो करती है।

