केवल 10 मिनट में चम्मच का यह प्रयोग चेहरे की झुर्रियों से दिला सकता है छुटकारा

By गुलनीत कौर | Published: March 23, 2018 03:39 PM2018-03-23T15:39:03+5:302018-03-23T15:39:03+5:30

एक बार बर्फ के पानी से और दूसरी बार गर्म तेल के इस्तेमाल से होगा यह प्रयोग।

Surprising Spoon facial massage a natural therapy to iron out wrinkles on your face | केवल 10 मिनट में चम्मच का यह प्रयोग चेहरे की झुर्रियों से दिला सकता है छुटकारा

केवल 10 मिनट में चम्मच का यह प्रयोग चेहरे की झुर्रियों से दिला सकता है छुटकारा

उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों का बढ़ना एक सामान्य बात है। जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, उसके साथ हमारी त्वचा पतली पड़ने लगती है और साथ ही यह अपना लचीलापन भी खोने लगती है। इन्हीं कारणों से चेहरे पर झुर्रियां आती हैं। इन झुर्रियों की रोकथाम के लिए महिलाएं महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और सर्जरी को भी अपनाती हैं। जो कि कुछ समय के लिए झुर्रियों को कम तो कर देते हैं लेकिन साथ ही कई सारे साइड इफेक्ट भी दे जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे इस्तेमाल करने पर एक पैसा नहीं लगेगा और यह बेहद असरदार भी है। 

झुर्रियों को कम करने के लिए बीते कुछ समय से 'स्पून थेरेपी' काफी मशहूर हो रही है। दरअसल यह एक जर्मन थेरेपी बताई जा रही है जिसमें स्पून यानी चम्मच के इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियों का इलाज किया जाता है। मजे की बात तो यह है कि इस थेरेपी को करने के लिए आपको किसी बाहरी एक्सपर्ट के एजरूरत नहीं है। ये एक रूटीन एक्सरसाइज है जिसे आप रोजाना खुद कुछ दिनों तक करेंगी तो चेहरे की झुर्रियां अपने आप गायब होती चली जाएंगी।

यह भी पढ़ें: इन 8 कारणों से बनते हैं डार्क सर्कल, इस तरह करें नेचुरल उपचार

स्पून थेरेपी के लिए आवश्यक सामग्री:

- 2 जंगरोधी और नए स्टील के चम्मच
- एक कप ठंडा पानी
- कुछ आइस क्यूब्स
- एक कटोरी हर्बल या ऑलिव ऑयल

स्पून थेरेपी करने की विधि:

1. सबसे पहले दो चम्मचों को साफ कपड़े या टिश्यू पेपर से अच्छे-से साफ कर लें, ताकि चम्मचों पर किसी प्रकार की कोई नमी या गंदगी ना हो
2. अब एक ग्लास ठंडे पानी में (जिसमें बर्फ हो) इसमें इन चम्च्चों को थोड़ी देर के लिए डुबो दें
3. अब दोनों चम्मचों को पानी से निकालकर अपने एक-एक हाथ में लें और इन्हें आंखों के ऊपर रखें और कुछ सेकंड्स के लिए ऐसे ही रहने दें। कुल 5 बार आपको ऐसा करना है
4. अब यही तरीका आंखों के नीचे वाली जगह पर भी अपनाएं। कुछ सेकंड्स के लिए ठंडे चम्मच के पिछले हिस्सों को आंखों के नीचे रखें। इस बार भी 5 बार दोहराएं

यह भी पढ़ें: रूखे बेजान बालों को 'मेयोनेज़ स्पा' से दिलाएं चमक, जानें कैसे

स्पून थेरेपी फॉर फेस

1. चेहरे पर फेस थेरेपी करने के लिए 2 साफ चम्मचों को गर्म तेल में डुबोएं फिर माथे से लेते हुए चीक बोन तक गोलाकार तरीके से मसाज करें, ध्यान रहे तेल अधिक गर्म नहीं होना चाहिए
2. चम्मचों को पहले अपने माथे से बाहर की ओर लेकर आएं फिर अन्दर की ओर ले जाते हुए आंखों के निचले हिस्से तक ले जाएं
3. अब दोबारा उसी डायरेक्शन में चम्मचों को बाहर के ओर लेकर आएं और इस बार मसाज करते हुए चीक्स के निचले हिस्से पर ले जाएं
4. इसके बाद चीक्स के इस हिस्से से लेते हुए चेहरे के आखिर की बोन तक ले जाएं
5. इस तरह से कम से कम 10 मिनट तक मसाज करें

फोटो: एलीडीन डॉट कॉम, विकिमीडिया कॉमन्स

Web Title: Surprising Spoon facial massage a natural therapy to iron out wrinkles on your face

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे