इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा सुंदर दिखने का '60 सेकंड रूल', लोगों ने शेयर की before-after तस्वीरें

By गुलनीत कौर | Published: January 30, 2019 05:35 PM2019-01-30T17:35:33+5:302019-01-30T17:35:33+5:30

इंटरनेट पर खूबसूरती पाने का मात्र 60 सेकंड में काम कर दिखाने का एक नुस्खा वायरल हो रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि इस नुस्खे में किसी खास इंग्रेडिएंट या ब्यूटी प्रोडक्ट की चर्चा नहीं की गई है।

60 second rule of washing face is going viral on internet, try this to look beautiful | इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा सुंदर दिखने का '60 सेकंड रूल', लोगों ने शेयर की before-after तस्वीरें

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा सुंदर दिखने का '60 सेकंड रूल', लोगों ने शेयर की before-after तस्वीरें

चेहरे पर ग्लो लाने और उसे बनाए रखने के कई घरेलु नुस्खे आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। लेकिन एक मिनट में सुंदर कैसे दिखें, ऐसी कोई तकनीक मिलना नामुमकिन है। मगर अब यह भी संभव होता दिखाई दे रहा है।

इंटरनेट पर खूबसूरती पाने का मात्र 60 सेकंड में काम कर दिखाने का एक नुस्खा वायरल हो रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि इस नुस्खे में किसी खास इंग्रेडिएंट या ब्यूटी प्रोडक्ट की चर्चा नहीं की गई है। यह केवल एक तकनीक है जिसे करने में 60 सेकंड का समय लगता है।


1 मिनट में ऐसे दिखें खूबसूरत

#60secondrule हैशटैग से इंटरनेट पर लोग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। डरअसल यह ट्रिक एक विदेशी महिला, नयामका रोबर्ट स्मिथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताई है। इस ट्रिक के मुताबिक आपके कुल 60 सेकंड्स तक अपने चेहरे को फेसवॉश या क्लींजर से रोजाना साफ करना है। 

जी हां, यह ट्रिक सिर्फ और सिर्फ अपने चेहरे को साफ करने या धोने से संबंधित है। ऐसा करते समय आपको अपनी उंगलियों का इस्तेमाल ही करना है। नयामका के मुताबिक हमारी स्किन को सूट करने वाला फेसवॉश हो या फिर क्लींजर, हमें अपनी उंगलियों की सहायता से कुल एक मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज करनी चाहिए।


ऐसा करने से चेहरे की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशान बढ़ता है और कुछ ही दिनों में ग्लो आने लगता है। इस ट्रिक को ट्राई करने वाले लोगों ने ट्विटर पर ढेरों तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जिसमें कुछ ही दिनों के अन्दर उनके चेहरे की रंगत बदलती हुई साफ देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: मौनी रॉय जैसे खूबसूरत, आकर्षक होंठ पाने के लिए लड़कियां करें ये 5 काम

नयामका का कहना है कि ऐसा करते समय लोगों को केवाल एक बात का ध्यान रखना है कि वे कुल 60 सेकंड्स तक इस ट्रिक का इस्तेमाल करें और जिस भी फेसवॉश या क्लींजर को वे चेहरे पर लगा रहे हैं वह उनकी स्किन के लिए अच्छा हो। 

लोगों ने सोशल मीडिया पर बिफोर-आफ्टर कि तस्वीरें डाली हैं। आप खुद ही उनके चेहरे पर आए बदलाव को देख सकते हैं। 

Web Title: 60 second rule of washing face is going viral on internet, try this to look beautiful

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे