होंठ फटने पर केवल वेसिलीन ही नहीं, ये 5 घरेलू नुस्खे भी आते हैं काम

By गुलनीत कौर | Updated: February 27, 2018 17:17 IST2018-02-27T17:14:43+5:302018-02-27T17:17:14+5:30

फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों से एक पेस्ट तैयार करें और इसे रोजाना होठों पर 10 मिनट के लिए लगाएं।

5 home remedies to get rid of chapped lips naturally | होंठ फटने पर केवल वेसिलीन ही नहीं, ये 5 घरेलू नुस्खे भी आते हैं काम

होंठ फटने पर केवल वेसिलीन ही नहीं, ये 5 घरेलू नुस्खे भी आते हैं काम

होंठ फटने लगें, सूखने लगने या उनमें नमी की कमी के कारण दरार आने लगे तो अमूमन लोग वेसिलीन, नारियल का तेल या कच्चे दूध और मलाई का इस्तेमाल करते हैं। ये सबसे बेसिक उपाय हैं जिनसे फटे और रूखे होठों में वापस नमी लायी जाती है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ खास घरेलू नुस्खे हैं जिनके इस्तेमाल से कम समय में सुन्दर और हेल्दी लिप्स पाए जा रकते हैं। आइए जानते हैं उन प्रचलित नुस्खों के बारे में: 

चुकंदर का रस

लाल लाल चुकंदर का रस इस्तेमाल कर आप अपने होठों को सॉफ्ट बना सकती हैं, साथ ही उनका रंग भी निखार सकती हैं। चुकंदर का रस अपने होठों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ लें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा 2 सप्ताह लगातार करेंगी तो होठों का रूखापन दूर हो जायेगा। 

पपीता और शहद

थोड़ा पपीता मैश करके शहद के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को थोहों पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। अंत में ठंड पानी से धो लें। होंठों पर यदि इचिंग की परेशानी होती हो तो इस मास्क से कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: इंस्टेंट निखार के लिए इस्तेमाल करें 'शीट मास्क', जानें यूज करने का सही तरीका

गुलाब की पंखुड़ियां

फ्रेश गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को लेकर धो लें और दूध या ग्लिसरीन में कुछ घंटों के लिए डुबो दें। इसके बाद इन्हें निकालकर पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को रोजाना होंठों पर 10 मिनट के लिए लगाएं। गुलाबी और सॉफ्ट होंठ पाएंगी। 

एलोवेरा

एलोवेरा, संभव हो तो मार्किट से लाया हुआ इस्तेमाल ना करें, बल्कि फ्रेश एलोवेरा को लें और होंठों पर सीधा लगा लें। यह होंठों को सॉफ्ट बनाएगा, दरारों को भरेगा और यदि होंठ काले हो रहे होंगे तो उन्हें भी निखार देगा। 

ग्रीन टी

सुन्दर और मुलायम होंठ पाने के लिए ग्रीन टी एक अच्छा ऑप्शन है लेकिन इसे पीना नहीं है बल्कि ग्रीन टी के टी-बैग को होंठों पर रखना है। जी हां... ग्रीन टी में ऐसे तत्व होते हैं जो होंठों के फटने से लेकर जलन, इचिंग जैसे हर परेशानी को काट सकते हैं। गर्म पानी में ग्रीन टी के बैग को डुबोएं और इसे होंठों पर कुछ देर के लिए रख दें।

यह भी पढ़ें: पफी आइज और डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाएंगी किचन में मौजूद ये 5 चीजें

होंठों को हमेशा हेल्दी रखने के टिप्स:

फटे या रूखे होठों को कैसे ठीक करें यह आप उपरोक्त बनाए नुस्खों से सीख ही लेंगे लेकिन होठों को खराब होने से कैसे बचाएं, कैसे उनकी देखभाल करें, यह अगर जान लेंगे तो इन उपायों की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
- अधिक से अधिक पानी पिएं। स्किन अन्दर से मॉइस्चराइज रहेगी तो होंठ भी सही रहेंगे
- हेल्दी डाइट का पालन करें, अधिक से अधिक जूस वाले फ्रूट्स का सेवन करें
- लिप्स को हमेशा मॉइस्चराइज रखने की कोशिश करें। अची क्वालिटी वाले लिप बाम का इस्तेमाल करें
- लिप्स को ना काटें। कुछ लोगों को लिप्स ड्राई होने पर उसके स्किन खीचने की आदत होती है। ऐसा करने से बचें
- लिप्स पर बार बार जीभ ना लगाएं
- सूरज की किरणों से बचाने की कोशिश करें। अधिक SPF वाला लिप बाम यूज करें

फोटो: पिक्सा-बे, पीएक्स हियर 

Web Title: 5 home remedies to get rid of chapped lips naturally

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे