UPTET 2019: जल्द जारी होगा यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन, जानिए एप्लीकेशन फीस, एग्जाम पैटर्न व महत्वपूर्ण तिथियां
By धीरज पाल | Updated: October 12, 2019 15:55 IST2019-10-12T15:55:57+5:302019-10-12T15:55:57+5:30
UPTET 2019 Notification: यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन (UPTET Notification 2019) अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। वहीं, रजिस्ट्रेशन शुरू (Start of UPTET Registration 2019) होने की तारीख अक्टूबर के चौथे सप्ताह में जारी कर सकता है।

UPTET 2019: UPBEB expected to release UPTET Notification Registration, Admit Card, Exam Date
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। हालांकि UP TET के नोटिफिकेशन को लेकर विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी हुई है। उम्मीदवार यूपी टीईटी की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं, इस बार विभाग ने यूपीटीईटी आवेदन शुल्क बढ़ा दी है।
बता दें कि उम्मीदवारों को इस बार 100 रुपये अधिक आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये है जबकि SC-ST वर्ग के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। इससे पहले पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों से 300 रुपये फीस ली गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन (UPTET Notification 2019) अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। वहीं, रजिस्ट्रेशन शुरू (Start of UPTET Registration 2019) होने की तारीख अक्टूबर के चौथे सप्ताह में जारी कर सकता है। जबकि यूपीटीईटी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नवंबर के तीसरे सप्ताह तक कर सकते हैं।
वहीं, एडमिट कार्ड (UPTET Admit Card 2019) की बात करें तो दिसबंर के पहले सप्ताह में जारी हो सकात है। जबकि एग्जाम (UPTET 2019 Exam Date) दिसंबर के अंतिम में आयोजित कराई जा सकती है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए UPTET राज्य स्तरीय परीक्षाएं आयोजित करता है। योग्य शिक्षक कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने में सक्षम होंगे।
मालूम हो कि जून 2018 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड को प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए मान्य किया था। उसके बाद से आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 18 नवंबर 2018 को आयोजित टीईटी के लिए तकरीबन 22 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।