UPTET 2018: फीस जमा करने की अंतिम तारीख आज, यहां जानें एग्जाम और रिजल्ट डेट

By धीरज पाल | Published: October 8, 2018 01:05 PM2018-10-08T13:05:06+5:302018-10-08T13:05:06+5:30

जिन उम्मीदवारों ने यूपीटीईटी के लिए आवेदन किया वो आज शाम 6 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं। upbasiceduboard.gov.in यूपीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट है।

upbasiceduboard.gov.in UPTET 2018 last date submission fees today exam and result | UPTET 2018: फीस जमा करने की अंतिम तारीख आज, यहां जानें एग्जाम और रिजल्ट डेट

UPTET 2018: फीस जमा करने की अंतिम तारीख आज, यहां जानें एग्जाम और रिजल्ट डेट

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) के यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के लिए आवेदन की तारीख समाप्त हो चुकी है। आज यानी 08 अक्टूबर को यूपीटीईटी में आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीटीईटी के लिए आवेदन किया वो आज शाम 6 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं। upbasiceduboard.gov.in यूपीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट है। उम्मीदवार यहां जाकर अपनी फीस जमा कर सकते हैं। 

टीईटी की की परीक्षा 4 नवंबर को आयोजित होनी है। यूपीटीईटी के जुड़ी जानकारियां अभ्यार्थी वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां से आवेदन भी कर सकते हैं। 

इससे पहले यूपीबीईबी ने टीईटी की शेड्यूल जारी करते हुए रजिस्ट्रेशन डेट, एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट और रिजल्ट के अलावा परीक्षा का भी पैटर्न निर्धारित कर दिया था। टीईटी के लिए 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तक तय की गई थी। ऐसे में आपको बता दें कि इस बार का क्या होगा यूपीटीईटी परीक्षा का पैटर्न: 

बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, निगेटिव मार्किंग नहीं

इस साल आयोजित यूपीटीईटी की परीक्षा में दो पेपर होने हैं। 1-5 तक के लिए  बनने वाले शिक्षकों के लिए पहला पेपर आयोजित होगा। वहीं, दूसरा पेपर 6-8 तक के शिक्षको के लिए आयोजित किया जाएगा। पेपर बहुविकल्पीय होंगे यानी प्रश्न में चार विकल्प दिए होंगे जिसमें से एक उत्तर पर टिक लगाना होगा। इसके अलावा पेपर में निगेटिवि मार्किं नहीं होगी। इसके अलावा जो उम्मीदवार दोनों ही पेपर में शामिल होने वाले हैं वो दोनों ही पेपर में शामिल होना होगा। 

जानें क्या है परीक्षा पैटर्न

बता दें कि पहला पेपर 2:30 घंटे तक आयोजित होंगे। बाल विकास एंव शिक्षण विधि विषय में कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 30 नंबर के होंगे। वहीं, भाषा हिंदी प्रथम के लिए 30 प्रश्न के होंगे जो 30 अंक तक होंगे। विषय हिंदी द्वितीय (अंग्रेजी या उर्दू, संस्कृत में से एक) में भी 30 नंबर के 30 प्रश्न होंगे। गणित में 30 प्रश्न और 30 नंबर होंगे। 

दूसरा पेपर  2.30 घंटे का होगा। इसमें बाल विकास एंव शिक्षण विधि, भाषा प्रथम हिंदी, भाषा द्वितीय ( अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक)  विषय के लिए 30 प्रश्न होंगे। इसमें भी 30 अंक तक निर्धारित किए गए हैं।  यानी कुल 150 प्रश्न होंगे जो 150 अंक तक होगा। 
 

Web Title: upbasiceduboard.gov.in UPTET 2018 last date submission fees today exam and result

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे