UP Board Result 2020: जून के अंत में यूपी बोर्ड जारी करेगा 10वीं-12वीं के नतीजे: डॉ दिनेश शर्मा

By मनाली रस्तोगी | Published: May 20, 2020 02:43 PM2020-05-20T14:43:16+5:302020-05-20T14:48:28+5:30

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार यूपी बोर्ड जून के अंत में हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के बोर्ड नतीजे जारी करेगा।

UP Board Result 2020 Dr Dinesh Sharma says UP Board will release 10th-12th results at the end of June | UP Board Result 2020: जून के अंत में यूपी बोर्ड जारी करेगा 10वीं-12वीं के नतीजे: डॉ दिनेश शर्मा

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी, जून के अंत में आएंगे यूपी बोर्ड के नतीजे (फाइल फोटो)

Highlightsडॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून के अंत में जारी किया जाएगा, जबकि मई के महीने में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किया जाएगायूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल तकरीबन 56 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा

UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के बोर्ड नतीजे जून के अंत में जारी करेगा। उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुछ दिनों के लिए रुक गया था, लेकिन यह कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस को शनिवार (9 मई) को दिए एक इंटरव्यू में डॉ शर्मा ने बताया था कि ग्रीन जोन में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया 5 मई से शुरू हो चुकी है, जबकि ऑरेंज जोन में ये कार्य 12 मई से शुरू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि रेड जोन में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम सबसे आखिरी में किया जाएगा, जिसकी वजह से परिणाम जून के अंत तक घोषित किए जाएंगे। 

अपनी बात को जारी रखते हुए डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि लॉकडाउन अवधि के दौरान शैक्षिक गतिविधियों को चलाना बहुत मुश्किल है। हमने अप्रैल से ही पढ़ाई के लिए स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली शुरू कर दी है; वर्चुअल कक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने पहले ही बताया था कि राज्य में इस साल मार्च में आयोजित हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए लगभग 56 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

फिलहाल, यूपी बोर्ड के परिणाम आधिकारिक पोर्टल upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड ने अप्रैल में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए थे। मगर इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, जिसको देखते हुए इस बार यूपी बोर्ड सहित कई अन्य बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे देर से जारी किए जा रहे हैं। 

English summary :
Uttar Pradesh Deputy Chief Minister and Education Minister Dr. Dinesh Sharma (Dinesh Sharma) informed that Uttar Pradesh Board of Secondary Education (UP Board) high school (10th) and intermediate (12th) result will release at the end of June.


Web Title: UP Board Result 2020 Dr Dinesh Sharma says UP Board will release 10th-12th results at the end of June

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे