UP Board 10th, 12th Result 2020: जानिए कब जारी किए जाएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 28, 2020 12:42 IST2020-03-28T12:42:27+5:302020-03-28T12:42:27+5:30

UP Board 10th, 12th Result 2020: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन भी रोक दिया गया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस सत्र के नतीजे UPMSP द्वारा मई के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर घोषित किए जाएंगे।

up board 10th 12th result date 2020 uttar pradesh high school intermediate result 2020 kab aayega Know | UP Board 10th, 12th Result 2020: जानिए कब जारी किए जाएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlights14 अप्रैल तक के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया है।स्टूडेंट्स अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) ने भी 14 अप्रैल तक के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित कर दिया है। इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार थोड़ा देर से कक्षा 10वीं और 12वींं बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम सामने आएंगे।

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन भी रोक दिया गया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस सत्र के नतीजे UPMSP द्वारा मई के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के सूत्र भी इस बात की पुष्ट‍ि कर रहे हैं। 

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं वैसे तो खत्म हो चुकी हैं, लेकिन कोविड-19 (COVID-19) की वजह से अभी तक छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जा सका है। ऐसे में स्टूडेंट्स अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

जिन छात्र-छात्राओं इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं दी हैं, वो upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in, results.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

कैसे नतीजे करने हैं चेक

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद वहां होमपेज पर 'यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा - 2020 परिणाम' या 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर 7 अंकों का रोल नंबर के साथ केंद्र कोड यहां दिए गए स्थान में सबमिट करना होगा।

Web Title: up board 10th 12th result date 2020 uttar pradesh high school intermediate result 2020 kab aayega Know

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे