सेंट्रल बॉर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट परीक्षा 2018 की तारीखों की घोषणा कर दी। सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना जारी मनें यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख 8 जुलाई 2018 (रविवार) बताई गई है। इतना ही नहीं इस साल जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) केअभ्यर्थी को उम्र में 2 साल की छूट भी दी गई है। अब यह अधिकतम आयु सीमा 30 साल होगी।
इच्छुक अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर 6 मार्च, 2018 से ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अप्रैल, 2018 है। वहीं फीस 6 अप्रैल 2018 तक भुगतान की जा सकती है।
आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा में 2 पेपर शामिल होते हैं। पहले पेपर में 50 प्रश्न करने अनिवार्य होते हैं। सभी प्रश्न 2 नंबर के होते हैं और पूरा पेपर 100 नंबर का होता है। इसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।
वहीं, यूजीसी नेट के दूसरे पेपर 100 ऑबजेक्टिव प्रश्न करने अनिवार्य होते हैं। इसके लिए समय अवधि 2 घंटे होता है। यह प्रश्न उम्मीदवारों द्वारा चुने हुए विषयों के आधार पर होते हैं।