यूपी बोर्ड ने जारी की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख, देखें पूरी सूची

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 29, 2017 10:48 AM2017-12-29T10:48:59+5:302017-12-29T11:39:06+5:30

2 मार्च को होली है जिसकी वजह से 1 मार्च से 4 मार्च तक छुट्टी रहेगी। ऐसे में परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों को चार दिन की रियायत भी मिल जाएगी।

timetable for highschool intermediate exams | यूपी बोर्ड ने जारी की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख, देखें पूरी सूची

यूपी बोर्ड ने जारी की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख, देखें पूरी सूची

यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के परीक्षा की घड़ी निर्धारित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 की समय सूची जारी कर दी गई है। यह जानकारी बोर्ड के सचिव नीना श्रीवास्तव दी। 

फरवरी से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं

यूपी बोर्ड के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत 6 फरवरी से होगी। 22 फरवरी तक हाईस्कूल की परीक्षा चलेंगी, वहीं 10 मार्च तक इंटर की परीक्षाएं चलेंगी। 

दो पालियों में होगी परीक्षाएं

परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 7:30 से 10:45 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक चलेंगी। 

होली पर 4 दिन की छुट्टी 

2 मार्च को होली है जिसकी वजह से 1 मार्च से 4 मार्च तक छुट्टी रहेगी। ऐसे में परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों को चार दिन की रियायत भी मिल जाएगी। जैसा कि होली से पहले हाईस्कूल की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी, वहीं इसके बाद 12वीं के छात्र ही बाकी बची परीक्षाएं देते नजर आएंगे। 

यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 के लिए कुल 67 लाख, 2 हजार 483 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करावाया है। इनमें से 37 लाख, 12 हजार 508 छात्र हाईस्कूल के हैं, वहीं 29 लाख, 89 हजार 975 छात्र इंटर के हैं। 

Web Title: timetable for highschool intermediate exams

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे