ठळक मुद्देविश्व ब्रेल दिवस पर किताब का ब्रेल संस्करण लाया गया। यह पुस्तक परीक्षा से संबंधित तनाव को दूर करने में मार्गदर्शन करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी किताब ‘एक्जाम वॉरियर’ का अब ब्रेल लिपि में भी लोकार्पण किया गया है। यह पुस्तक परीक्षा से संबंधित तनाव को दूर करने में मार्गदर्शन करती है।‘‘एक्जाम वॉरियर कम्युनिटी’’ ने ट्वीट किया कि शनिवार को विश्व ब्रेल दिवस पर किताब का ब्रेल संस्करण लाया गया। इस ट्वीट को पीएम मोदी ने भी शेयर किया है।ट्वीट के अनुसार किताब का ब्रेल संस्करण हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी भाषा में भी उपलब्ध होगा। प्रकाशक के अनुसार किताब में चित्रात्मक प्रस्तुति, गतिविधियों और योगाभ्यास के बारे में बताया गया है।