लाइव न्यूज़ :

IIT मद्रास के छात्रों का आरोप, कहा- जबरन घुसकर कमरों में बिना सहमति तस्वीर लेते हैं अफसर

By भाषा | Updated: December 3, 2018 21:58 IST

Open in App

आईआईटी मद्रास के अनेक शोध छात्रों और छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों ने उनके कमरों के निरीक्षण के दौरान सतर्कता अधिकारियों द्वारा निजता का उल्लंघन करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. हालांकि डीन ने इस आरोप को खारिज किया है.

छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप है कि अधिकारी कमरों में आते हैं, अपमानित करते हैं और बिना सहमति के तस्वीरें खींचते हैं. उनका बर्ताव विद्यार्थियों के निजता और गरिमा के अधिकार का उल्लंघन करने वाला है. डीन (छात्र कल्याण) एम. एस. शिवकुमार ने कहा कि उन्हें छात्रों से शिकायतें मिली हैं और सतर्कता अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया गया है तथा उनसे तस्वीरें नहीं लेने को कहा गया है.

उन्होंने कहा कि आरोपों से पूरी तस्वीर साफ नहीं होती और कमरों के निरीक्षण पूर्व-सैनिकों द्वारा किए जाते हैं जिन्हें इस तरह के मुद्दों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. शिवकुमार ने कहा, ''सतर्कता अधिकारियों को छात्रावास नियमों को प्रभावी तरीके से लागू करने और किसी तरह के उल्लंघन की जांच करने का काम सौंपा जाता है. हमें नहीं पता कि हम इसे उत्पीड़न कहेंगे या क्रियान्वयन.'' निजता और गरिमा के अधिकार का उल्लंघन: नाम जाहिर नहीं होने के अनुरोध के साथ एक शोध छात्रा ने आरोप लगाया कि सतर्कता अधिकारी कमरों में घुसे चले आते हैं, सामान बाहर निकालते हैं और अपनी पसंद से उनके नाम बोलते हैं.

उसने कहा, ''हम सभी बालिग हैं. हमारे लिए इस तरह का अनुभव बहुत अशोभनीय है. हमारे पास बहुत सा सामान ऐसा हो सकता है जो हम दूसरों को नहीं दिखाना चाहते. जरूरी नहीं कि इसमें प्रतिबंधित चीजें ही हों. यह हमारी निजता और गरिमा के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है.''

टॅग्स :भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCivil Engineering: 10 IIT संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों में केवल 57% को 2020-21 में मिली प्लेसमेंट

पाठशालाGATE 2021 Exam: आईआईटी बॉम्बे ने जारी किया शेड्यूल, देखें आवेदन से लेकर परीक्षा तक की सभी जानकारी

भारतIIT खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के रैपिड टेस्ट के लिए तैयार की 'नोवेल टेक्नोलॉजी', सिर्फ 400 रुपये में होगी जांच

पाठशालाNIT में एडमिशन के लिए भी 12वीं में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता खत्म, कोरोना के चलते हुए फैसला

भारतदेश में कब तक बढ़ती रहेगी कोविड-19 की संख्या, आईआईटी खड़गपुर के अध्ययन में हुआ खुलासा

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना