Assam HSLC Result 2020: SEBA ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजे, इन 5 स्टेप में करें चेक, 64.80 फीसदी छात्र पास

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 6, 2020 12:06 IST2020-06-06T12:05:39+5:302020-06-06T12:06:29+5:30

SEBA Assam HSLC Result 2020: आज सुबह 10वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने जारी कर दिए हैं। इस साल पादुम पाखुड़ी हाई स्कूल के छात्र धृतराज बास्तव कलिता ने टॉप किया है।

SEBA Assam Board 10th Result 2020 declared Dhritiraj Bastav Kalita came first | Assam HSLC Result 2020: SEBA ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजे, इन 5 स्टेप में करें चेक, 64.80 फीसदी छात्र पास

घोषित हुए Assam HSLC Result 2020 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअसम बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैंइस साल धृतराज बास्तव कलिता ने टॉप किया है

SEBA Assam HSLC Result 2020: असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज सुबह 10वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम घोषित कर दिए हैं। ऐसे में छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in और assamresult.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। वैसे तो नतीजे सुबह नौ बजे घोषित होने थे, लेकिन बोर्ड ने 20 मिनट पहले 8 बजकर 40 मिनट पर ही नतीजे जारी कर दिए। 

धृतराज बास्तव कलिता ने इस साल किया टॉप

वहीं, इस बार 64.80 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है, जबकि पादुम पाखुड़ी हाई स्कूल के छात्र धृतराज बास्तव कलिता ने इस साल टॉप किया है। उन्होंने 600 में से 595 मार्क्स हासिल किए हैं। इस साल असम बोर्ड के 3 लाख छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें, बोर्ड ने एचएसएलसी के नतीजे जारी किअर दिए हैं तो वहीं एएचएम के परिणाम 25 जून को आने की उम्मीद है। वहीं, कोरोना लॉकडाउन के कारण असम बोर्ड पहले डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा, जिसकी मदद से स्टूडेंट्स 11वीं कक्षा में एडमिशन ले पायेंगे।

ऐसे चेक करें SEBA Assam HSLC 2020 के नतीजे

स्टेप 1: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम की वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: रोल नंबर की मदद से लॉग इन कर लें। 

स्टेप 3: अपना रोल नंबर और बाकी विवरण भरने के बाद सबमिट बटन को दबाएं।

स्टेप 4:  सबमिट करने के बाद अपना रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5: र‍िजल्‍ट चेक करने के बाद इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Web Title: SEBA Assam Board 10th Result 2020 declared Dhritiraj Bastav Kalita came first

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे