राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी (आरआरसीएटी) ने यंग साइंटिस्ट रिसर्च प्रोग्राम के लिए आवेदन मंगाए हैं। यंग साइंटिस्ट रिसर्च प्रोग्राम का आयोजन 11 मई से 3 जुलाई तक किया जाएगा, इसमें वही लोग भाग ले पाएंगे जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है। आरआरसीएटी परमाणु ऊर्जा विभाग की एक प्रमुख ईकाई है, जो एक्सीलेटर साइंस, लेजर साइंस फ्रंट जैसे विषयों पर अनुसंधान करती है।
आरआरसीएटी की आधिकारिक सूचना के अनुसार, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में युवा छात्रों को बढ़ावा देने के लिए हर साल की तरह इस बार गर्मियों में यंग साइंटिस्ट रिसर्च प्रोग्राम का आयोजन होगा। इस साल 11 मई से तीन जुलाई तक ये प्रोग्राम चलेगा।
जो छात्र एमएससी फिजिक्स के पहले साल या इंट्रीग्रेटेड एमएससी फिजिक्स के चौथे साल या बीई/बीटेक के तीसरे वर्ष में वो यंग साइंटिस्ट रिसर्च प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं। इंजीनियरिंग फिजिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थर्ड ईयर स्टूडेंट ही इसमें आवेदन कर सकते हैं।
इस रिसर्च प्रोग्राम के लिए चयनित उम्मीदवारों को दोनों तरफ ट्रेन किराये के अलावा 5000 रुपये स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसके अलावा चयनित उम्मीदवार का रहना-खाना-पीना आरआरसीएटी गेस्ट हाउस में मुफ्त होगा।
YOUNG SCIENTIST RESEARCH PROGRAMME के लिए ऐसे करें आवेदन
-https://www.rrcat.gov.in/ के होम पेज पर जाएं-लेफ्ट साइड में आपको YSRP आवेदन लिंक मिलेगा-इस पर क्लिक करने पर आपके पास नया पेज खुलेगा-नए पेज पर 'Apply Online'का एक लिंक आपको दिखेगा-यहां आपको नाम, लिंग, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, कॉलेज का नाम, शहर और राज्य की जानकारियां भरनी होंगी-जानकारी भरने के बाद आप सबमिट का बटन दबा दें
(नोट: सिर्फ भारतीय ही इस रिसर्च प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं)