RBSE 10th Exam Date Sheet 2020: यहां देखें राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का पूरा टाइम टेबल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 6, 2020 15:26 IST2020-02-06T15:26:46+5:302020-02-06T15:26:46+5:30

Board of Secondary Education Rajasthan(BSER): राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट(Datesheet) पिछले साल दिसंबर में जारी कर दी थी। 12वीं क्लास का बोर्ड का पहला पेपर 5 मार्च 2020 को है जबकि अंतिम पेपर 3 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाएगा।

RBSE Board of Secondary Education Rajasthan 10 exam 2020 date sheet released ajmer board 10th exam full time table exam date and admit card | RBSE 10th Exam Date Sheet 2020: यहां देखें राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का पूरा टाइम टेबल

RBSE 10th Exam Date Sheet 2020: यहां देखें राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का पूरा टाइम टेबल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) ने 10वीं  बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल (Time Table) जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपनी डेटशीट बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। बीएसईआर द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार दसवीं क्लास की परीक्षा 12 मार्च से आयोजित की जाएगी। 10वीं क्लास का पहला एग्जाम अंग्रेजी का है। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक आयोजित की जाएगी।

राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर कोई परीक्षार्थी  40 प्रतिशत या इससे ज्यादा मूक एवं बधिर (Deaf and Dumb)और दिव्यांग है तो उसे परीक्षा से अलग एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई परीक्षार्थी 75 प्रतिशत या इससे ज्याद दिव्यांग है तो उनकी सहायता  के लिए श्रुतलेखक होगा। परीक्षा के दौरान केलक्यूलेटर, मोबाइल, पेजर, डिजिटल डायरी, या किसी तरह इलैक्ट्रोनिक डिवाइस लेना जाना मना है।

बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट(Datesheet) पिछले साल दिसंबर में जारी कर दी थी। 12वीं क्लास का बोर्ड का पहला पेपर 5 मार्च 2020 को है जबकि अंतिम पेपर 3 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाएगा। सभी विषयों का पेपर सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का पूरा टाइम टेबल

परीक्षा की तारीख (दिन)विषय के नामकोड
12  मार्च 2020 (गुरुवार)अंग्रेजी02

14 मार्च 2020 (शनिवार)

हिंदी01
16 मार्च 2020 (सोमवार)उर्दू, गुजराजी, सिंधी, पंजाबी और संस्कृत 
18 मार्च 2020 (बुधवार)विज्ञान(07)
20 मार्च 2020 (शुक्रवार)सामाजिक विज्ञान(08)
23 मार्च 2020 (सोमवार)गणित(09)

महत्वपूर्ण तारीखें-
दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने की तारीख-12 मार्च 2020
दसवीं बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने की तिथी-24 मार्च 2020

RBSE Time Table 2020: 10 वीं बोर्ड की परीक्षा डेटशीट ऐसे डाउनलोड करें

-विद्यार्थी सबसे पहले BSER की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-यहां पर 'Time Table 2020 - Secondary, pravishika & Vocational' लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद आप अपनी 10 वीं बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल देख सकते हैं विद्यार्थी इसे डाउनलोड  करलें ताकि वे एग्जाम तारीखें को याद रख सकें।
 

English summary :
Rajasthan Board of Secondary Education (BSER) has released the Time Table of the 10th Board Examination for 2020. Students can download their datesheet online from the official website of BSER rajeduboard.rajasthan.gov.in.


Web Title: RBSE Board of Secondary Education Rajasthan 10 exam 2020 date sheet released ajmer board 10th exam full time table exam date and admit card

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे