Rajasthan PTET 2020: पीटीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आखिरी तारीख 2 मार्च; जानिए आवेदन करने का तरीका

By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 20, 2020 16:22 IST2020-01-20T16:22:59+5:302020-01-20T16:22:59+5:30

PTET 2020 और BA-BEd/BSc-BEd 2020 की परीक्षाएं 10 मई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। PTET 2020 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। 

Rajasthan PTET 2020: Registration starts for PTET 2020, last date is 2 March; ptet2019.org Know how to apply | Rajasthan PTET 2020: पीटीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आखिरी तारीख 2 मार्च; जानिए आवेदन करने का तरीका

Rajasthan PTET 2020: पीटीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आखिरी तारीख 2 मार्च; जानिए आवेदन करने का तरीका

राजस्थान के बीकानेर की गवर्नमेंट डुंगर कॉलेज ने आज (20 जनवरी से) PTET 2020 और BA-BEd/BSc-BEd 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ptet2019.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

आपको बता दें कि PTET 2020 दो वर्षीय है और BA-BEd/BSc-BEd 2020 चार वर्षीय है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मार्च 2020 है। परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 6 मार्च 2020 है। 

PTET 2020 और BA-BEd/BSc-BEd 2020 की परीक्षाएं  10 मई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। PTET 2020 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। 

जानिए PTET 2020 registration करने का तरीका...
- ब्राउजर पर ऑफिशियल वेबसाइट ptet2019.org ओपन करें।
- अब होम पेज पर मौजूद PTET 2020 registration ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने new registration page खुलेगा।  
- इस पेज पर अपनी जानकारियां भरें।
- इसके बाद जो डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं उन्हें भरें।
- फॉर्म पूरा तरह भर जाने के बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट बटन दबाएं।
- ये सारे स्टेप्स फॉलो करने पर आपका आवेदन सक्सेसफुल हो जाएगा।

Web Title: Rajasthan PTET 2020: Registration starts for PTET 2020, last date is 2 March; ptet2019.org Know how to apply

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे