राजस्थान: गहलोत सरकार का ऐलान, राज्य में मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 960 पीजी की सीटें

By भाषा | Updated: October 25, 2019 15:40 IST2019-10-25T15:40:56+5:302019-10-25T15:40:56+5:30

मेडिकल कॉलेजों में अब पीजी की 960 सीटों की वृद्धि होने से राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा।

Rajasthan: Gehlot government announced, 960 PG seats will be increased in medical colleges in the state | राजस्थान: गहलोत सरकार का ऐलान, राज्य में मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 960 पीजी की सीटें

राजस्थान: गहलोत सरकार का ऐलान, राज्य में मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 960 पीजी की सीटें

Highlightsये सीटें राज्य के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर के मेडिकल कॉलेजों को आवंटित की गई हैं।चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अब तक राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 1178 सीटें थी।

राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों की संख्या में 960 की बढ़ोतरी की जाएगी। इन सीटों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत 1096 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है।

ये सीटें राज्य के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर के मेडिकल कॉलेजों को आवंटित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इससे एमडी तथा एमएस करने के इच्छुक डॉक्टरों को लाभ मिलेगा। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अब तक राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 1178 सीटें थी।

मेडिकल कॉलेजों में अब पीजी की 960 सीटों की वृद्धि होने से राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। साथ ही प्रदेश में खुल रहे नये मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को पूरा किया जा सकेगा। 

Web Title: Rajasthan: Gehlot government announced, 960 PG seats will be increased in medical colleges in the state

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे