राष्ट्रपति 8 जनवरी को इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को वितरित करेंगे उपाधियां
By IANS | Updated: January 5, 2018 17:02 IST2018-01-05T16:38:29+5:302018-01-05T17:02:32+5:30
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी आठ जनवरी (सोमवार) को भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट स्थित इस विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

ram nath kovind
बुंदेलखंड की धर्मनगरी और भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे और 579 छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित करेंगे।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेशचंद्र दुबे ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी आठ जनवरी (सोमवार) को भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट स्थित इस विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और विश्वविद्यालय के 579 विद्यार्थियों को डी-लिट और स्वर्णपदक वितरित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इन छात्र-छात्राओं में बीए में पढ़ने वाले 114, बीएड में 95, श्रवण बाधित बीएड और दृष्टि बाधित बीएड में 28-28, बीएफए में नौ, बीबीए में 18, बीसीए में 39, एमबीए में 17, एमएसडब्ल्यू में चार, एमए में 109, एमईए में चार, एमईडी में 45, एमएमयूएस में दो, एमसीए में 35, डिप्लोमा इन योग में पांच, पीजीडीआईटी में 16, पीएचडी में 10 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। कुल मिलाकर 579 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मंच से 30 फुट की दूरी पर वीवीआईपी और सामान्य लोगों के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी।