लाइव न्यूज़ :

Pariksha Pe Charcha 2020: छात्रा ने पीएम मोदी से किया मासूमियत भरा सवाल, पीएम ने मजेदार तरीके से दिया ये जवाब

By भाषा | Updated: January 20, 2020 20:39 IST

कन्नड़ नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 12वीं की छात्रा प्रेरणा ने मोदी से यह कहते हुए मार्गदर्शन करने के लिए कहा कि ‘‘मेरे अभिभावक और शिक्षक मुझे रात में जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने के लिए कहते हैं। लेकिन मैं रात में अधिक सक्रिय रहती हूं।’’

Open in App

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एक छोटे नगर में प्रेरणा मनवार के बारे में बातें हो रही हैं जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में सुबह जल्दी उठने को लेकर होने वाली अपनी परेशानी के बारे में सलाह मांगी। प्रधानमंत्री ने सोमवार को यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तीसरे संस्करण में देशभर के छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अस्थायी विफलताओं से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।

कन्नड़ नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 12वीं की छात्रा प्रेरणा ने मोदी से यह कहते हुए मार्गदर्शन करने के लिए कहा कि ‘‘मेरे अभिभावक और शिक्षक मुझे रात में जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने के लिए कहते हैं। लेकिन मैं रात में अधिक सक्रिय रहती हूं।’’

मोदी ने छात्रा के सवाल की प्रशंसा की और इसे एक मासूमियत भरा सवाल बताया। उन्होंने कहा, ‘‘इसका यह मतलब है कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम सफल है।’’ मोदी ने कहा कि उन्हें स्वयं इस पर टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि वह स्वयं सुबह जल्दी उठते हैं लेकिन अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते रात में जल्दी नहीं सो पाते।’’

प्रेरणा के पिता प्रदीप मनवार ने पीटीआई से कहा, ‘‘प्रेरणा को एक विषय के तौर पर गणित पसंद है लेकिन इंजीनियरिंग पसंद नहीं है। वह मेडिसिन में करियर बनाना चाहती है।’’ प्रेरणा औरंगाबाद जिले के कन्नड तहसील में रहती है। उनके पिता उसी संस्थान में मराठी के शिक्षक हैं जहां वह पढ़ती है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रेरणा ने 10वीं में बिना किसी ट्यूशन के 93 प्रतिशत अंक हासिल किये थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आनलाइन फार्म भर रही थी तब हम लोगों से उससे ये सब छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा था लेकिन उसने वह काम चुपचाप पूरा किया।’’

 

टॅग्स :परीक्षा पे चर्चानरेंद्र मोदीमोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना