NTA JEE Main 2020: आज है आवेदन की आखिरी तारीख, jeemain.nic.in पर करें अप्लाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 30, 2019 10:29 AM2019-09-30T10:29:20+5:302019-09-30T10:43:08+5:30

NTA JEE Main 2020:एनटीए ने इस बार आयोजित होने एग्जाम पैर्टन में बदलाव किया है। इस बार प्रश्नों की संख्या में कमी की है। आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

NTA JEE Main 2020: today Last date to apply at nta.ac.in or jeemain.nic.in | NTA JEE Main 2020: आज है आवेदन की आखिरी तारीख, jeemain.nic.in पर करें अप्लाई

NTA JEE Main 2020: today Last date to apply at nta.ac.in or jeemain.nic.in

Highlightsयह एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी।जेईई मेंस 2020 परीक्षा छह से 11 जनवरी, 2020 तक चलेगी।

जेईई मेन में संयुक्त इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम के लिए आज (30 सितंबर) आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इच्छुक अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nic.in.
 पर जाकर कर सकते हैं। यह एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने इस बार आयोजित होने एग्जाम पैर्टन में बदलाव किया है। इस बार प्रश्नों की संख्या में कमी की है। जो लोग अब परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, वे दूसरे प्रयास में उपस्थित हो सकते हैं। दूसरी परीक्षा 3 से 9 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जाएगी। इस वर्ष आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च तक होगी और परीक्षा 3 से 9 अप्रैल के बीच में आयोजित किया जाएगा।  

जेईई मेंस 2020 परीक्षा छह से 11 जनवरी, 2020 तक चलेगी। छात्र एडमिट कार्ड 6 दिसंबर से  डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद जेईई परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी, 2020 को जारी किया जाएगा। 

आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स 

आवेदक के पास  पासपोर्ट साइज फोटोग्रफ की कॉपी जिसमें तारीख और हस्ताक्षर हों। हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी। 10वीं क्लास के सर्टिफिकेट जिसमें डेट ऑफ बर्थ दी हो। 10वीं और 12वीं क्लास की मार्क्सशीट। PWD, SC/ST और दूसरे रिजर्वेशन सर्टिफिकेट। वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर। पहचान पत्र के लिए पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड या फिर राशन कार्ड होना चाहिए।

English summary :
Joint Engineering Entrance Exam in JEE Main Registration Last Date: Today (30 September) is the last date to apply for the jee main 2020 registration. Interested candidates can visit official website nta.ac.in or jeemain.nic.in. to apply for the entrance exam.


Web Title: NTA JEE Main 2020: today Last date to apply at nta.ac.in or jeemain.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे