Mizoram HSSLC Exam 2020: मिजोरम बोर्ड की बची हुईं 12वीं की परीक्षाएं 16 जून से, यहां करें डिटेल चेक

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 30, 2020 10:23 IST2020-05-30T10:23:48+5:302020-05-30T10:23:48+5:30

Mizoram HSSLC Exam 2020 Dates Announced: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुक्ति प्रमाण पत्र (एचएसएसएलसी) की कला, विज्ञान और वाणिज्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 जून से 18 जून के बीच आयोजित की जाएंगी।

Mizoram MBSE HSSLC 12th Exam 2020 result to be declared soon at official website | Mizoram HSSLC Exam 2020: मिजोरम बोर्ड की बची हुईं 12वीं की परीक्षाएं 16 जून से, यहां करें डिटेल चेक

मिजोरम में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 जून से। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीएसई) ने औपचारिक रूप से शेष पेपरों के लिए एमबीएसई 12वीं परीक्षा 2020 के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है।कोरोना वायरस महामारी की वजह से राज्य में बीच में ही रोक दी गई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित होंगी। 

Mizoram HSSLC Exam 2020 Dates Announced: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीएसई) ने औपचारिक रूप से शेष पेपरों के लिए एमबीएसई 12वीं परीक्षा 2020 (MBSE 12th Exam 2020) के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से राज्य में बीच में ही रोक दी गई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित होंगी। 

एमबीएसई की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुक्ति प्रमाण पत्र (एचएसएसएलसी) की कला, विज्ञान और वाणिज्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 जून से 18 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण के लिए लागू बंद की वजह से ये सभी परीक्षाएं मध्य मार्च में रोक दी गईं थीं। करीब 4,700 विद्यार्थी अर्थशास्त्र, रसायन, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और गृह विज्ञान की परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। 

एमबीएसई ने पहले कहा था कि ये परीक्षाएं 22 अप्रैल को आयोजित होंगी लेकिन राष्ट्रव्यापी बंद के बीच कई तरह की दिक्कतों का हवाला देते हुए विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया था। हालांकि बाद में केंद्र सरकार की अपील के बाद अधिकारियों ने बंद की वजह से इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। वहीं एक अन्य अधिसूचना में बोर्ड ने यह भी कहा है कि दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं राज्य में 11 केंद्रों पर 16 जून को आयोजित की जाएंगी।

यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी, जिन्होंने 13 मई 2020 को घोषित मिजोरम 10 वीं परिणाम 2020 में कंपार्टमेंटल ग्रेड प्राप्त किया था। मिजोरम 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2020 राज्य भर के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। 13 मई को घोषित HSCL Result 2020  में लल्लिम्पुई सी वनलालसीमा ने 476 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया। वहीं, 10वीं का रिजल्ट 68.33 फीसदी रहा। लड़कों ने 69.91 फीसदी अंक हासिल किए, जबकि लड़कियां 66.94 फीसदी पास हुईं।

English summary :
Mizoram HSSLC Exam 2020 Dates Announced: Mizoram Board of School Education (MBSE) has formally announced the revised exam schedule for MBSE 12th Exam 2020 (MBSE 12th Exam 2020) for the remaining papers. The state's mid-class 12th examinations will be held from June 16 due to the coronavirus epidemic.


Web Title: Mizoram MBSE HSSLC 12th Exam 2020 result to be declared soon at official website

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे