MHRD इंटर्नशिप योजना 2019: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

By भाषा | Published: November 12, 2019 03:46 PM2019-11-12T15:46:19+5:302019-11-12T15:46:19+5:30

मंत्रालय के निदेशक सैयद इकराम रिजवी की ओर से 11 नवंबर को जारी प्रपत्र में कहा गया है कि पूर्व में एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना 2019 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 15 नवंबर 2019 कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अन्य शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

MHRD Internship Scheme 2019: Ministry of Human Resource Development extends application date | MHRD इंटर्नशिप योजना 2019: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsमानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारत या विदेशी संस्थानों में स्नातक या एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे भारतीय नागरिकों से संबंधित ‘‘एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना 2019'' के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है।मंत्रालय के निदेशक सैयद इकराम रिजवी की ओर से 11 नवंबर को जारी प्रपत्र में कहा गया है कि पूर्व में एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना 2019 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 15 नवंबर 2019 कर दिया गया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारत या विदेशी संस्थानों में स्नातक या एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे भारतीय नागरिकों से संबंधित ‘‘एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना 2019'' के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है।

मंत्रालय के निदेशक सैयद इकराम रिजवी की ओर से 11 नवंबर को जारी प्रपत्र में कहा गया है कि पूर्व में एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना 2019 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 15 नवंबर 2019 कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अन्य शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

पूर्व में 10 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार यह इंटर्नशिप दो माह की अवधि के लिए दी जायेगी और यदि अपेक्षित हो तो व्यक्तिगत मामलों में इसे छह माह तक बढ़ाया जा सकता है। इंटर्नशिप में प्रवेश साल में दो बार, नवंबर/दिसंबर तथा अप्रैल/मई के दौरान होगा।

इसमें कहा गया है कि इंटर्नशिप के लिए अधिकतम 15 स्थान उपलब्ध होंगे। इंटर्नशिप के लिए एक इंटर्न को प्रति माह 10 हजार रुपये का स्टाइपंड दिया जाएगा। इंटर्न को उसकी इंटर्नशिप सफलतापूर्वक समाप्त होने पर ब्यूरो द्वारा एक प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। उसे इंटर्नशिप के दौरान इंटरकॉम, टेलीफोन, इंटरनेट, लेखन सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी।

इसमें कहा गया है कि इंटर्न से अपेक्षित है कि वे संबंधित ब्यूरो को अपने असाइनमेंट के अंत में अपने अनुभव के बारे में संक्षित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके तहत राष्ट्रीय महत्व के संस्थान/उत्कृष्ट संस्थान, तकनीकी और प्रबंधन संस्थाओं की श्रेणी में तकनीकी/ प्रबंधन श्रेणी के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 में शीर्ष 50 संस्थाओं के छात्र, विधि संस्थाओं की विधि श्रेणी के तहत एनआईआरएफ रैकिंग 2019 में शीर्ष 10 विधि संस्थाओं के छात्र, विश्वविद्यालयों के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 में शीर्ष 50 संस्थाओं के छात्र तथा क्यूएस रैंकिंग 2019 में शीर्ष 100 संस्थाओं के छात्र आवेदन के लिए पात्र होंगे।

इस योजना का मकसद युवा छात्रों को पारस्परिक लाभ के लिए नीति निर्धारण, परियोजना कार्यान्वयन और शिक्षा की विभिन्न पहलों के लिए सहयोगी बनने का अवसर प्रदान करना है।

Web Title: MHRD Internship Scheme 2019: Ministry of Human Resource Development extends application date

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे