लाइव न्यूज़ :

भारतीय सेना डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले गरीब छात्रों को देगी मुफ्त में कोचिंग, शुरू किया सुपर 30 प्रोग्राम

By अनुराग आनंद | Updated: March 3, 2021 10:28 IST

भारतीय सेना ने कोरोना महामारी के बीच आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के छात्रों को मुफ्त में कोचिंग प्रदान करने का फैसला लिया है। सेना के जवानों ने इस फैसले के तहत श्रीनगर में सुपर 30 कार्यक्रम शुरू किया है।

Open in App
ठळक मुद्देसुपर 30 कार्यक्रम श्रीनगर में गरीब व कोचिंग क्लास से वंचित रहे छात्रों के लिए शुरू किया गया है।भारतीय सेना NEET 2021 की तैयारी कर रहे गरीब छात्रों के लिए मुफ्त में कोचिंग प्रदान कर रही है।

श्रीनगर: भारतीय सेना ने आगामी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2021 के लिए श्रीनगर शहर में सुपर 30 के नाम से एक मुफ्त कोचिंग क्लास शुरू किया है। गरीब व कोचिंग प्राप्त करने से वंचित रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से श्रीनगर में इस नए सुपर 30 बैच को शुरू किया गया है।

इंडिया टुडे के मुताबिक, देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को कोचिंग प्रदान कराने के लिए राष्ट्रीय एकता और शैक्षिक विकास संगठन ने भारतीय सेना के साथ मिलकर सुपर 30 कार्यक्रम को शुरू किया है।

भारतीय सेना और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) कंपनियों की मदद से सुपर 30 कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। दूरदराज क्षेत्रों के युवा छात्र अपनी शिक्षा के संबंध में नि: शुल्क कोचिंग और मार्गदर्शन प्राप्त कर अपना जीवन संवार सकें, इस उद्देश्य के साथ इसे शुरू किया गया है।

भारतीय सेना के सुपर 30 प्रोग्राम के तहत 12 महीने मुफ्त कक्षाएं दी जाएंगी-

भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को शैक्षिक मार्गदर्शन और मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी।

भारतीय सेना ने इस कार्यक्रम को शुरू करने में अपने पार्टनर सेंटर फॉर सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड लीडरशिप (CSRL) के साथ मिलकर NEET परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे राज्य के पढ़ने में टॉपर व वंचित छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को सुपर 30 प्रोग्राम के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।

सुपर 30 के छात्रों को मुफ्त में ठहरने, बोर्डिंग और शैक्षिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के जरिए सेलेक्ट किए गए छात्र यदि गरीब व वंचित वर्ग के होने की वजह से कोचिंग प्राप्त करने में अक्षम हैं, तो उन्हें कोचिंग क्लास में मुफ्त में ठहरने, बोर्डिंग और शैक्षिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

यह कार्यक्रम सभी छात्रों को अच्छे कॉलेजों में प्रवेश लेने का उचित मौका देने के लिए शुरू किया गया है। हालांकि NEET 2021 परीक्षाओं की सही तारीखों को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्रवेश इस साल जून या जुलाई में प्रवेश परीक्षा आयोजित किए जाने की संभावना है। छात्र उत्सुकता से परीक्षा की सही तिथियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

टॅग्स :भारतीय सेनानीटसुपर 30
Open in App

संबंधित खबरें

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतTejas Fighter Jet Crashes: भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

भारतWATCH: भारतीय सेना ने नए वीडियो में टैक और पैदल सेना के तालमेल की दिखाई पावरफुल झलक

क्रिकेटIndia A vs South Africa A, 2nd Unofficial Test: पहली पारी में नाबाद 132 और दूसरी पारी में नाबाद 127 रन, कोलकाता टेस्ट से पहले जुरेल का शानदार प्रदर्शन

क्राइम अलर्टसाबरमती एक्सप्रेस में ट्रेन अटेंडेंट ने भारतीय सेना के जवान को चाकू से मार डाला, ट्रेन में बेडशीट को लेकर हुआ था झगड़ा

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना