ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर के ऑनलाइन एग्जाम कराएगा आईआईटी भुवनेश्वर, स्टूडेंट्स को मिले दो टाइम टेबल

By भाषा | Updated: June 4, 2020 13:33 IST2020-06-04T13:33:01+5:302020-06-04T13:33:01+5:30

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण स्थगित स्नातक के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को आईआईटी भुवनेश्वर ऑनलाइन माध्यम से पूरा कराएगा।

IIT-Bhubaneshwar will conduct final semester examination online | ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर के ऑनलाइन एग्जाम कराएगा आईआईटी भुवनेश्वर, स्टूडेंट्स को मिले दो टाइम टेबल

ऑनलाइन एग्जाम दे सकेंगे IIT भुवनेश्वर के आखिरी सेमेस्टर के स्टूडेंट्स (फाइल फोटो)

Highlightsआईआईटी भुवनेश्वर ने कहा कि विद्यार्थी इस संबंध में जारी दो समय-सारिणी में से किसी एक को चुन सकते हैं। पहली समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा 24 जून से शुरू होगी और दूसरी की जुलाई के अंतिम सप्ताह में या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

भुवनेश्वर: आईआईटी भुवनेश्वर (Indian Institute of Technology Bhubaneswar) ने स्नातक के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि स्टूडेंट्स समय से स्नातक की डिग्री हासिल कर सकें। संस्थान की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि आईआईटी- भुवनेश्वर सीनेट ने ‘मूल्यांकन के मानकों के साथ बिना समझौता किए हुए संस्थान के नियमों और विद्यार्थियों के स्नातक सुनिश्चित करने के लिए’ यह निर्णय लिया है। 

बयान में कहा गया है कि विद्यार्थी इस संबंध में जारी दो समय-सारिणी में से किसी एक को चुन सकते हैं। पहली समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा 24 जून से शुरू होगी और दूसरी की जुलाई के अंतिम सप्ताह में या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी। बयान में बताया गया है कि अगर कोविड-19 महामारी से जुड़ी परिस्थतियां ठीक होती हैं तो वह संस्थान आ सकते हैं और परीक्षा दे सकते हैं। 

बता दें कि हाल ही में आईआईटी भुवनेश्वर ने मौजूदा व्यवस्था में खामियों को दूर करते हुए व्यापक तरीके से ऑनलाइन परीक्षा कराने की एक अत्याधुनिक प्रणाली विकसित की थी, जिसके बाद अब स्नातक के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा. इस प्रणाली को लेकर आईआईटी भुवनेश्वर के निदेशक आरवी राजा कुमार ने कहा था कि प्रस्तावित ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली मजबूत है और इसका कम्प्यूटर पर होने वाली आम परीक्षा से लेकर व्यापक प्रकृति की परीक्षाएं कराने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Web Title: IIT-Bhubaneshwar will conduct final semester examination online

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे