HRD मंत्री ने 600 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को दिया धन्यवाद, बनाए गए हैं क्वारंटाइन सेंटर

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 29, 2020 16:08 IST2020-05-29T15:58:53+5:302020-05-29T16:08:59+5:30

देश में फैले कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च, 2020 से देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया था, जिसके बाद सरकार ने चौथी बार इसे बढ़ाया है।

hrd minister says thanks to institution center for making quarantine center | HRD मंत्री ने 600 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को दिया धन्यवाद, बनाए गए हैं क्वारंटाइन सेंटर

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक। (फाइल फोटो)

Highlights600 से ज्यादा क्वारंटाइन सेंटर उच्च शिक्षण संस्थानों में बनाए जा चुके हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी शिक्षण संस्थानों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है। सरकार ने संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिए हॉस्पिटल से लेकर कॉलेज व कई सरकारी इमारतों को क्वारंटाइन सेंटरों में तब्दील किया। इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने उन शिक्षा संस्थानों को ट्वीट कर धन्यवाद दिया है जोकि क्वारंटाइन सेंटर या फिर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।   

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा, 'देशभर के संस्थान को क्वारंटाइन सेटरों में परिवर्तित किया जा रहा है। ऐसे संस्थानों को हम धन्यवाद देते हैं जो इस मुहिम में जुड़ रहे हैं। 600 से ज्यादा क्वारंटाइन सेंटर उच्च शिक्षण संस्थानों में बनाए जा चुके हैं। 

आपको बता दें, देश में फैले कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च, 2020 से देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया था, जिसके बाद सरकार ने चौथी बार इसे बढ़ाया है। कोरोना के चलते स्कूल बंद हो गए और छात्र वापस घर लौट गए। देशभर के परिसरों को क्वारंटीन सेंटरों में बदल दिया गया। इनमें दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया और असम में कई अन्य शामिल हैं। 

वहीं, आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4707 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 175 लोगों की जान गई है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख, 65 हजार, 799 हो गई है। देश में कोरोना से अब तक 71 हजार, 106 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 89987 है। कोरोना के पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7466 नए मामले आए हैं। ये भारत में कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। 

भारत अब एशिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश भी हो गया है। एशिया में भारत से पीछे तुर्की है जहां करीब अभी 1 लाख 60 हजार के करीब मामले सामने आए हैं। वहीं, ईरान में 1 लाख 43 हजार और चीन में 83 हजार के करीब मामले हैं। सऊदी अरब में अब तक करीब 80 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Web Title: hrd minister says thanks to institution center for making quarantine center

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे