भारत में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देशभर के शिक्षकों को समर्पित इस खास दिन पर सरकार की तरफ से कुछ खास पुरस्कार भी दिए जाते हैं। इस साल हिमाचल प्रदेश के ने राज्य के सभी शिक्षकों में से 16 शिक्षकों को चुनकर राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजने का फैसला किया है। ये वे शिक्षक हैं जिन्होंने साल भर लगन और मेहनत से शिक्षा की बेहतरी के लिए अपना योगदान दिया है।
पुरस्कृत किए जाने वाले शिक्षकों में से कुछ के नाम इस प्रकार हैं:
-केवल राम चौहान, नेरवा स्कूल के प्रधानाचार्य-केवल राम कांटा, कला अध्यापक, शामठा स्कूल- रमेश चंद वालिया, डीपीई, कन्या स्कूल सुंदरगनर- जेबीटी शिक्षिका अंकिता वालिया, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला कुफरी - कर्मचंद नेगी, डीपीई, शौंग स्कूल, जिला किन्नौर - सेंटर हेड टीचर कार्यरत शिक्षका आशा रानी, राजकीय केंद्र प्राथमिक स्कूल कोठी - लाल चंद मेहता, सीएचटी, ननखडी तहसील के खडाहण केंद्र प्राथमिक स्कूल से- लाल चंद शास्त्री, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान- नरदेव सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ तहसील बड़सर- संदीप कुमार, सीएचटी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भोटा
इन सभी शिक्षकों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 5 सितंबर को सम्मानजनक रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।